करियर/जॉब्स

SP अमरोहा ने उत्कृष्ट कार्य के लिए लोक अभियोजक एवं पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया

 

समर इंडिया

*जनपद में उत्कृष्ट कार्य कर नाबालिग का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले अभियुक्त को रिकॉर्ड समय में आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा दिलाने वाले विशेष लोक अभियोजक व पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया* ।

IMG 20230131 WA0028

*सराहानीय कार्य*:- नाबालिग का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले अभियुक्त धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान खान पुत्र हरकेश उर्फ कलवा को अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 58 दिवस के अंदर कराई गई आजीवन कारावास की सजा । अमरोहा पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर विवेचक द्वारा मात्र 17 दिवस में विवेचना समाप्त कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित करने तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत 21 दिन के परीक्षण में माननीय न्यायालय ने कल दिनांक 30.01.2023 को थाना रहरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 369/22 धारा 364ए, 354 भादवि व 9/10 पॉक्सो एक्ट में अभियुक्त धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान खान पुत्र हरकेश उर्फ कलवा को आजीवन सश्रम कारावास एवं कुल 1,00,000/- रूपयें के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया है ।

IMG 20230131 WA0027

*सिद्धदोष अपराधी का नाम व पता*:-

1. धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान खान पुत्र हरकेश उर्फ कलवा निवासी नयागाँव मौ0 पठान टोला थाना पहासु जिला बुलन्दशहर हाल निवासी ग्राम शहदरा थाना शाहबाद जपनद रामपुर ।

( *आजीवन सश्रम कारावास व 1,00,000/- रूपये जुर्माना* )

 

मिशन-शक्ति अभियान के अंतर्गत अमरोहा पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले अभियुक्त को सज़ा दिलाये जाने पर आमजन द्वारा अमरोहा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मज़बूत हुआ है ।

IMG 20230131 WA0026

*अभियुक्त को अल्प अवधि में सजा दिलाने में सराहानीय योगदान करने वाले विशेष लोक अभियोजक श्री बसंत सिंह सैनी, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल निरीक्षक अनिल कुमार, विवेचक उ0नि0 विपिन कुमार व कोर्ट पैरोकार मुख्य आरक्षी रामकुमार गौतम को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री आदित्य लांग्हे द्वारा आज दिनांक 31.01.2023 को पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया* ।

 

*सम्मानित टीम*:-

1. विशेष लोक अभियोजक- श्री बसंत सिंह सैनी (ADGC)

2. प्रभारी मॉनिटरिंग सेल- निरीक्षक अनिल कुमार ।

3. तत्कालीन विवेचक- उ0नि0 विपिन कुमार वर्तमान तैनाती थाना बछरायूं ।

4. कोर्ट पैरोकार- मुख्य आरक्षी राम कुमार गौतम थाना रहरा

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − nine =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper