आपराध
पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में सोनू 50 हजारी को किया गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में सोनू 50 हजारी को किया गिरफ्तार
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने बहुचर्चित व्यापारी अपरहणकांड के मुख्यारोपी समेत दो बदमाशों को मुठभेड़ के दैरान दोनों ओर से कई राउंड हुई फायरिंग गोली लगने से घायल अवस्था में किया सोनू को गिरफ्तार ,दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया सोनू के पास से बाइक सहित तमंचा-कारतूस बरामद ।
बदमाश की गोली से बाल-बाल बचे थे खुर्जा नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठौर।
पुलिस सोनू के साथी को जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुआ था फरार। दूसरे बदमाश की तलाश जारी है और
50 हज़ार इनामी घायल सोनू बदमाश को पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती ।