कछला घाट पर झोपड़ी में सो रही डेढ़ साल की बच्ची को उठा ले गया कोई, परिजनों ने कोतवाली पुलिस से लगाई गुहार,
कछला घाट पर झोपड़ी में सो रही डेढ़ साल की बच्ची को उठा ले गया कोई, परिजनों ने कोतवाली पुलिस से लगाई गुहार,
बदायूं। उझानी क्षेत्र में कछला गंगाघाट किनारे झोपड़ी से डेढ़ साल की मासूम प्रियांशी लापता हो गई। बच्ची झोपड़ी में सो रही थी। उस वक्त उसके परिजन झोपड़ी में नहीं थे। दादी राममुखी लौटी तो प्रियांशी नजर नहीं आई। आसपास इलाके में खोजबीन भी की, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगने पर चौकी पर जाकर पुलिसकर्मियों को अवगत कराया गया। सोमवार को मामला कोतवाली पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है।
माघ पूर्णिमा की वजह से घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ अधिक थी। राममुखी को लगा कि कहीं कोई उसे उठा तो नहीं ले गया। राममुखी दोपहर को कछला चौकी पर जाकर पुलिस कर्मियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उसने तहरीर भी दे दी। देर शाम तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर लापता प्रियांशी के परिजनों के पैरोकारों ने कोतवाली पुलिस से संपर्क साधा है। कोतवाली पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है।
झोपड़ी में अकेली सो रही थी बच्ची:- मासूम प्रियांशी की गुमशुदगी का मामला रविवार दोपहर का है। तीन भाई-बहनों में मझली प्रियांशी पुत्री योगेंद्र श्रीवास्तव उस वक्त झोपड़ी में अकेली थी। परिवार के लोगों में दादी राममुखी समेत उसके चाचा समेत अन्य परिजन गंगा घाट पर थे। राममुखी घाट पर झोपड़ी में लौटी तो प्रियांशी के नजर नहीं आने पर पड़ोस के लोगों समेत अन्य परिजनों से जानकारी की। प्रियांशी के बारे में कोई भी कुछ नहीं बता पाया।