आपराध

एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना आदमपुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी*

एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना आदमपुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी*

एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना आदमपुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी*

 

*एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना आदमपुर पुलिस द्वारा टैम्पो चालक से लूट की घटना का खुलासा कर लूट करने वाले 04 शातिर बदमाश बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार, लूटा हुआ टैम्पों, 02 तमंचे व खोखा/जिंदा कारतूस तथा लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद* ।

 

पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद अमरोहा में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्री राजीव कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 13.10.2022 को थाना आदमपुर पुलिस द्वारा एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना आदमपुर पुलिस द्वारा बाद पुलिस मुठभेड टैम्पो चालक से लूट की घटना का खुलासा कर लूट करने वाले 04 शातिर बदमाश गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से लूटा हुआ टैम्पों, 02 तमंचे व कारतूस तथा लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई ।

 

*संक्षिप्त विवरणः*- अवगत कराना है कि दिनांक 29.09.2022 की रात्रि रहरा गवां मार्ग पर ग्राम ढेकला के पास वादी/टैम्पों चालक आबिद पुत्र इरफान निवासी ग्राम पतरिया जुनावई जनपद सम्भल के साथ मारपीट कर उसका ऑटो लूट लेने के सम्बन्ध में वादी आबिद द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना आदमपुर पर अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 217/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया । घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा एसओजी/सर्विलांस सहित पुलिस टीमें गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।

उक्त घटना का खुलासा करते हुये एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना आदमपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.10.2022 की प्रात: मुखबिर की सूचना पर आदमपुर सौधन मार्ग पर बैरयिर लगाकर की जा रही सघन चैकिंग के दौरान एक हरे पीले रंग के ऑटो को रुकने का इशारा किया तो ऑटो सवार अभियुक्तगण ऑटो को छोडकर खेत की तरफ भागे तथा पीछा करने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए दूसरा फायर करने का मौका न देते हुये अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

 

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. हरविलास यादव पुत्र अनोखे यादव निवासी ग्राम कनैहवा थाना कोतवाली गुन्नौर जनपद सम्भल 2. सुनील पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम कनैहवा थाना कोतवाली गुन्नौर जनपद सम्भल 3. आशीष पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम कलहा थाना धनारी जनपद सम्भल व 4. मोहन पुत्र विजयपाल यादव निवासी ग्राम कलहा थाना धनारी जनपद सम्भल के कब्जे से 02 तमंचे, 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, लूटा हुआ ऑटो CNG रजि0न0 UP38 T 8449 (सम्बन्धित मु0अ0स0 217/22 थाना आदमपुर) व निशादेही पर लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल T.V.S रेन्डम रजि0न0 UP38 Y 0937 बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना आदमपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये ।

IMG 20221013 WA0060

*पूछताछ विवरण*:- पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम सब आपस में रिश्तेदार है तथा सभी बेरोजगार है । हरिविलास यादव ई-रिक्शा चलाता है । पैसे कमाने हेतु गुन्नौर अडडे पर आये एक नया ऑटों को हमने लूटने की योजना बनाई । योजना के अनुसार दिनांक 29.09.2022 की रात्रि हम उस ऑटो वाले के पास गये तथा उससे कहा कि हम तीन आदमी है हमे गंवा जाना है ।

 

 

इसके पश्चात वह ऑटो वाला हम लोगो को गंवा तक छोडने के लिये तैयार हो गया । हम तीनो 1. हरिविलास 2. आशीष व 3. मोहन आटो मै बैठकर चल दिये तथा सुनील हरिविलास की मोटरसाइकिल से निगरानी करता हुआ ऑटो के आगे पीछे चल दिया । गंवा आने के बाद हम लोगो ने उसे ढेकला जाने के लिये कहा तो पहले वह तैयार नही हुआ लेकिन जब हमने उसे ज्यादा पैसे देने का लालच दिया तो वह चलने के लिये तैयार हो गया । रहरा गवां मार्ग पर सुनील ने मोटरसाइकिल ऑटो के आगे लाकर रोक दी और पीछे बैठे आशीष ने ऑटो में रखे जैक को ऑटो चालक के सिर में मार दिया जिससे आटो चालक बेसुध हो गया तो हम चारो ने मिलकर उसे टैम्पो से उतारकर वही संडक के किनारे खाई में डाल दिया था ।

 

 

हरिविलास व मोहन आटो में बैठ गये तथा आशीष व सुनील दोनो मोटरसाइकिल पर चल दिये तथा सम्भल की तरफ से अपने घर निकल गये । ऑटो हरिविलास अपने घर ले गया था जहां उसने सबको बताया था कि मैने अपनी ई0रिक्शा बेचकर ऑटो ले लिया है । हम लोग आटो को बेचने का प्रयास कर रहे थे लेकिन हमे कोई आदमी नही मिला तो हम सबने पैसे कमाने हेतु इस ऑटो से एक दो काम और डाल लेना सोचा । इसके बाद हम तीनो एक बार औऱ इसी क्षेत्र में आये थे लेकिन पुलिस की मौजूदगी से हमारा काम नही बना आज फिर हम सब वारदात करने के लिये घूम रहे थे लेकिन कोई फंसा नही हम चारो सम्भल की तरफ से आ रहे थे तथा उसी रहरा गंवा रोड पर सुनसान रास्ते की तरफ से अपने घरो को वापस जा रहे थे कि आपने चैकिंग में पकड लिया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण*:–

1. हरविलास यादव पुत्र अनोखे यादव निवासी ग्राम कनैहवा थाना कोतवाली गुन्नौर जनपद सम्भल ।

2. सुनील पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम कनैहवा थाना कोतवाली गुन्नौर जनपद सम्भल ।

3. आशीष पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम कलहा थाना धनारी जनपद सम्भल ।

4. मोहन पुत्र विजयपाल यादव निवासी ग्राम कलहा थाना धनारी जनपद सम्भल ।

 

*बरामदगी का विवरण*:-

1. अवैध असलहा- 02 तमंचे देशी 315 बोर, 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।

2. लूटा हुआ आँटो CNG रजि0न0 UP38 T 8449 (सम्बन्धित मु0अ0स0 217/22 थाना आदमपुर) ।

3. लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल T.V.S रेन्डम रजि0न0 UP38 Y 0937 ।

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त हरविलास यादव*:-

1. मु0अ0स0 217/22 धारा 394,411,34 भादवि थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

2. मु0अ0सं0 233/22 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुनील*:-

1. मु0अ0स0 217/22 धारा 394,411,34 भादवि थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

2. मु0अ0सं0 233/22 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

3. मु0अ0सं0 234/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त आशीष*:-

1. मु0अ0स0 217/22 धारा 394,411,34 भादवि थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

2. मु0अ0सं0 233/22 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

3. मु0अ0सं0 235/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मोहन*:-

1. मु0अ0स0 217/22 धारा 394,411,34 भादवि थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

2. मु0अ0सं0 233/22 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*:-

1. थानाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

2. उ0नि0 संदीप बालियान थाना आदमपुर जनपद अमरोहा । 3. उ0नि0 योगेन्द्र मलिक थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

4. का0 201 लोकेन्द्र बालियान थाना आदमपुर जनपद अमरोहा । 5. का0 1150 मनीष कुमार थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

6. का0 348 हैदर अली थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

 

*एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा*:-

1. प्रभारी एसओजी/सर्विलांस उ0नि0 बिजेन्द्र मलिक जनपद अमरोहा ।

2. उ0नि0 संदीप चौधरी एसओजी टीम जनपद अमरोहा । 3. हे0का0 गौरव शर्मा सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा ।

4. का0 योगेश तोमर सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा । 5. का0 अरविन्द शर्मा सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा

6. का0 विजय शर्मा एस.ओ.जी. टीम जनपद अमरोहा । 7. का0 लवी चौधरी सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा ।

8. का0 कमल सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा । 9. का0 आशीष एस.ओ.जी. टीम जनपद अमरोहा

10. का0 राकेश कुमार एसओजी टीम जनपद अमरोहा । 11. का0 मोहित बालियान एसओजी टीम जनपद अमरोहा ।

12. का0 सूरज कुमार एसओजी टीम जनपद अमरोहा ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper