बिना पंजीकृत अस्पताल को सील कराने के लिए समाज सेवी ने किया सीएमओ को ट्वीट।
बिना पंजीकृत अस्पताल को सील कराने के लिए समाज सेवी ने किया सीएमओ को ट्वीट।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
ऊंचागांव । कस्बा स्थित एक अस्पताल में गत दिनों में स्टॉफ द्वारा गलत तरीके गर्भपात करने पर महिला की मौत के बाद एक समाज सेवी ने सीएमओ से अस्पताल को सील करने के लिए शिकायत पत्र दिया है।
रविवार को समाज सेवी जितेन्द्र सिंह ने सीएमओ बुलन्दशहर को ट्वीट कर आरोप लगाया है। कि कस्बा ऊंचागांव में बिना पंजीकृत चल रहे इस अस्पताल में गत दिनों थाना खानपुर क्षेत्र के गांव अमरपुर निवासी कविता पत्नी सुनील का अस्पताल पर तैनात छोलाछाप ने गर्भपात करने में लापरवाही बरतते हुए गर्भ की नशे काट दी थी। जिससे उस महिला का रक्तस्राव बंद नही हुआ था ।
उसकी हालत बिगडऩे पर आनन फानन में हायर सेंटर को रेफर कर दिया था। जीटीवी अस्पताल में उपचार के दौरान जिसकी मौत हो गई थी। समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित होने के बाद स्वास्थय विभाग ने कस्बे में बिना पंजीकृत चल रहे अस्पताल के खिलाफ खानापूर्ति करते हुए ओ टी को सील कर दिया था। समाज सेवी ने मरीजों की जिंदगी के साथ खिलावाड़ करने वाले बिना डिग्री चिक्तिसक के खिलाफ कानूनी कारवाही करते हुए अस्तपाल को सील कराने की अपील की है।