Uttar Pradesh

सोशल वर्कर अवार्ड 2023 में बागपत के विपुल जैन को किया गया सम्मानित

सोशल वर्कर अवार्ड 2023 में बागपत के विपुल जैन को किया गया सम्मानित

फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मीडिया के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए विपुल जैन को किया गया सम्मानित,कार्यक्रम में राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक, मॉड़लिंग, सिंगिंग, फिल्म जगत आदि क्षेत्रों से जुड़ी सैंकड़ों जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत,सार्ट टीम द्वारा नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में सपोर्टिव सोशल वर्कर अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में बागपत के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्त्ता और नेशनल अवार्डी वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए सुप्रसिद्ध समाजसेविका और शेडस ऑफ इंड़िया मैगजीन की फाउंड़र व डायरेक्टर सविता अरोड़ा, माइनोरिटी कमीशन के पूर्व सदस्य व जीडी बिल्डर्स के एमडी हरविन्दर सलूजा द्वारा सम्मानित किया गया।

IMG 20230118 WA0021

इस अवसर पर विपुल जैन ने सार्ट टीम और शेडस़ ऑफ इंड़िया मैगजीन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सार्ट टीम वास्तव में समाज में छुपी हुई विलक्षण प्रतिभाओं को देश और दुनिया के सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है । जिसके लिए उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओं द्वारा सम्मानित करने से हमारा हौसला बढ़ता है । और हमारे अंदर समाज में और भी अच्छा कार्य करने का जज्बा पैदा होता है।

IMG 20230118 WA0017

इस अवसर पर उमेश कुमार एमएलए हरिद्वार, जानी-मानी मॉड़ल व एक्टर और शेड़स ऑफ इंड़िया की आर्गेनाइजर राखी तंवर, मैगजीन के डिजाइनर गौरव बिरला, एसपीबी ज्वैलर की एमडी और फाउंड़र ऊषा गुप्ता, राज फाउंड़ेशन की प्रेसीडेंट सोनिया लांबा राणा, सुपर मॉडल एक्ट्रेस दीपिका गुप्ता, समाजसेवी अनीश गुप्ता, प्रसिद्ध समाजसेवी डा नवीन कुमार नागपाल, रत्नत्रय फाउंडेशन के संस्थापक अशोक कोठारी, अजीज ज्वैलर के मालिक अविनाश गोयल, एंकर रितिका कश्यप, निधि गुलाटी, अविनाश गोयल एजेआई ज्वेलर सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button