देवभूमि (उत्तराखंड)

केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा के लिए इतने हुए पंजीकरण

So many registrations for Kedarnath and Badrinath Yatra

हाल ही में उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा के लिए वेबसाइट के जरिए 92,397 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है। जबकि मोबाइल एप से 14, 910 और व्हाट्सएप से 7,246 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। श्रद्धालुओं के लिए यात्रा संबंधी जानकारी एवं सुझावों के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

इतना पहुंचा पंजीकरण का आंकड़ा

आपको बताते चले कि चारधाम यात्रा में केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए पंजीकरण का आंकड़ा सवा लाख पार हो गया है। इसमें केदारनाथ के लिए 62993 और बदरीनाथ के लिए 51557 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 21 फरवरी से शुरू हुए चारधाम यात्रा पंजीकरण में अब तक 1,14,553 लोग पंजीकरण करा चुके हैं।

मोबाइल एप के जरिये पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध

वहीँ दूसरी ओर पंजीकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। इस साल पंजीकरण के लिए चार माध्यम हैं। इसमें वेबसाइट, टोल फ्री नंबर पर कॉल, व्हाट्सएप और मोबाइल एप के जरिये पंजीकरण की सुविधा है। अब तक वेबसाइट के जरिए 92,397 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है। मोबाइल एप से 14, 910 और व्हाट्सएप से 7,246 श्रद्धालुओं ने पंजीकृत कराया है।

ऐसे भी कर सकते है पंजीकरण

उन्होंने बताया कि विभाग की वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर यात्री अपना पंजीकरण करा सकते हैं। व्हाट्सएप पर पंजीकरण करने के लिए 8394833833 नंबर पर यात्रा टाइप कर भेजना होगा।

विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

आपको बताते चले कि श्रद्धालुओं के लिए यात्रा संबंधी जानकारी एवं सुझावों के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसमें टोल फ्री नंबर 1364 व चारधाम कंट्रोल रूम नंबर 0135-2559898, 2552627, आपदा प्रबंधन नंबर 0135-276066, टोल फ्री नंबर 1070 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − sixteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper