अलापुर में पथराव-फायरिंग करने वाले छह गिरफ्तार, होली के दिन दो पक्षों में हुई थी मारपीट, तमंचा और कारतूस भी आरोपियों के पास से हुए बरामद,
अलापुर में पथराव-फायरिंग करने वाले छह गिरफ्तार, होली के दिन दो पक्षों में हुई थी मारपीट, तमंचा और कारतूस भी आरोपियों के पास से हुए बरामद,
बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र के बमनी गांव में होली के दिन हुए दो पक्षों में पथराव व फायरिंग के मामले में फरार चल रहे छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें तीन लोग एक पक्ष के व तीन लोग दूसरे पक्ष से पकड़े गए। इनके पास से तमंचे और कारतूस भी मिले हैं।
अलापुर के बमनी गांव में होली मिलन के बाद पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच टकराव हो गया था। बवाल बढ़ा तो वहां पथराव-फायरिंग भी हुई। इसमें आधा दर्जन लोगों को चोट भी लगी। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। वारदात को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई।
यह हुए गिरफ्तार:- पुलिस ने एक गुट के धर्मेंद व उसके भाई भाई जितेंद्र व नरेश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक तमंचा समेत कारतूस मिले हैं। वहीं दूसरे को गुट के कौशल, करन सिंह व हजारीलाल को पकड़ा है। इनके पास से भी एक तमंचा और कारतूस मिले हैं। एसएचओ अलापुर हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि बाकी के नामजदों की तलाश की जा रही है।