SPORTSTrending News

सिराज ने अपनी बात मनवाकर भारत को दिलाई पहली सफलता

Siraj got India's first success by convincing his words

जैसा की सभी जानते है कि भारतीय टीम अपने टेस्ट के दौरे पर है तो वहीँ पहले टेस्ट मैच के दूसरे ही ओवर में गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा को चकमा देखकर LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी.

अंपायर ने दिया नॉटआउट फिर सिराज ने किया ऐसा

आपको बताते चले कि ख्वाजा केवल 1 रन ही बना पाए थे. वहीँ दूसरी ओर पहली बार में अंपायर ने सिराज द्वारा की गई LBW की अपील को ठुकरा दिया था हालंकि गेंदबाज ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को DRS लेने के लिए मना लिया. इसके बाद टीवी रिप्ले में देखा गया कि गेंद पिच की लाइन पर है और लेग स्टंप को लग रही है. ऐसे में थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर को उनका फैसला बदलने के लिए कहा. इस तरह से उस्मान ख्वाजा का विकेट गिरा।

कप्तान रोहित शर्मा को मनाया

इतना ही नहीं आपको बताते चले कि जब सिराज ने रोहित को DRS लेने के लिए जोर दिया तो कप्तान ने सबसे पहले विकेटकीपर केएस भरत से कंफर्म करने की चाही लेकिन विकेटकीपर भी कंफ्यूज नजर आए लेकिन गेंदबाज सिराज को पूरी तरह से उम्मीद थी कि गेंद स्टंप पर ही लग रही है. ऐसे में कप्तान रोहित ने अपने गेंदबाज की बात मानी और DRS लेने का फैसला किया.

आउट होने के बाद निराश दिखे ख्वाजा

जी हाँ दूसरी ओर आउट होने के बाद ख्वाजा निराश दिखे, और चेहरे पर निराशा लेकर पवेलियन लौटे. बता दें कि वनडे में सिराज दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं और हाल के समय में उनकी गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रही है. नागपुर टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. सिराज ने पहले ख्वाजा को किया आउट फिर मोहम्मद शमी ने वॉर्नर को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − seventeen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper