Trending News

शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ कियारा, यहाँ हो रही रिसेप्शन की तैयारियां

Siddharth Kiara tied in marriage, preparations for the reception are being done here

इन दिनों बॉलीवुड की बात करें तो इस समय सिद्धार्त और कियारा की शादी को लेकर काफी चर्चा सोशल मीडिया पर बनी हुई तो जैसा की आपको मालूम है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं. हालाँकि अब सबकी निगाहें कपल के रिसेप्शन की पर टिकी हैं.

आपको बतादें कि मृणालिनी चंद्रा द्वारा ने कियारा के कलीरे डिजाइन किए हैं और इनमें खास परसनल टच दिया है. कियारा आडवाणी के कलीरों की डीटेल्स को ध्यान से देखें तो इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के पेट डॉग ऑस्कर की झलक देखने को मिलती है. बता दें कि ऑस्कर की पिछले साल मृत्यु हो गई थी.

कियारा आडवाणी आई ब्राइडल लुक में नज़र

आपको बाटते चले कि मिसेज मल्होत्रा ने केवल अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का पिंक ओंब्रे रोज लहंगा ही नहीं बल्कि इस लहंगे के साथ कियारा आडवाणी ने ज्वैलरी भी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन की ही पहनी थी. कियारा आडवाणी की ये ज्वैलरी अल्ट्रा-फाइन हैंडकट डायमंड्स से बनाई गई है. ये कस्टम मेड स्पेशल डायमंड ज्वैलरी सेट मनीष मल्होत्रा ने स्पेशली कियारा के लिए डिजाइन किया था.

दिल्ली के लिए होंगे रवाना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपल एक प्राइवेट जेट से सीधे दिल्ली में सिद्धार्थ के घर जाएगा. 8 फरवरी यानी आज निजी जेट से सिड और कियारा जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके बाद कपल 9 फरवरी को यहां रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. 10 फरवरी को कपल मुंबई के लिए रवाना हो जाएगा.

जी हाँ आपको बतादें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को एक दूजे संग सात फेरे ले लिए हैं और साथ में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है. कपल ने देर रात अपनी शादी की पहली झलक साझा की है. इन दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − four =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper