Trending News

सिद्धार्थ और कियारा बंधेंगे आज शादी के बंधन में, इस शाही महल लेंगे सात फेरे

Siddharth and Kiara will tie the knot today, will take seven rounds of this royal palace

इस समय शादी को लेकर बॉलीवुड की बात करें तो इस समय एक जोड़ी बेहद चर्चा में है जी हम आप सही समझ रहे है हम बात कर रहे है कियारा और सिद्धार्थ के बार में मंडप सज गया है कियारा के हाथों में मेहंदी भी लग चुकी है. अब बस हर किसी को उस पल का इंतजार है, जब बॉलीवुड के लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शाही अंदाज में सात फेरे लेकर दुल्हन-दूल्हा बनेंगे.

आपको बतादें कि सिद्धार्थ-कियारा की रॉयल वेडिंग के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसी शाही महल में सिद्धार्थ और कियारा आज शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज करेंगे.7 फरवरी का दिन सिद्धार्थ और कियारा के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन बनने वाला है.

आपको बतादें कि दोनों लव बर्ड्स डेटिंग के बाद आज ही के दिन शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की ग्रैंड वेडिंग परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में इंटीमेट तरीके हो रही है. शादी में मेन्यू से लेकर वेन्यू तक हर चीज खास रखी गई है. सिद्धार्थ और कियारा की शादी से पहले 6 फरवरी को मेहंदी और संगीत की रस्म हुई.

वहीँ दूसरी ओर संगीत नाइट के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग में सजाया गया है. गुलाबी रंग में रंगे सूर्यगढ़ पैलेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. महल की तस्वीरें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग कितनी ग्रैंड और यादगार होने वाली है. लविंग कपल कियारा और सिद्धार्थ की शादी से पहले आज उनकी हल्दी की रस्म होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − seven =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper