उत्तर प्रदेश

(श्रीपाल आत्मदाह प्रकरण‌) श्रीपाल के शव का परिजनों ने शुक्राचार्य घाट पर कड़ी सुरक्षा के बीच किया अंतिम संस्कार,

ड्राइवर श्रीपाल के शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया

(श्रीपाल आत्मदाह प्रकरण‌) श्रीपाल के शव का परिजनों ने शुक्राचार्य घाट पर कड़ी सुरक्षा के बीच किया अंतिम संस्कार,

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। 6 फरवरी को पुलिस उत्पीड़न का शिकार वह ड्राइवर श्रीपाल द्धारा थाना कोतवाली में डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल होने पर कई मेडिकल कॉलेजों में उपचार के दौरान स्वास्थ्य में दिनोंदिन गिर रही गिरावट के मध्य नजर दिल्ली के सफदरजंग में हुई मौत के उपरांत घर लाए गए। ड्राइवर श्रीपाल के शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच अपर जिला अधिकारी प्रशासन अपर पुलिस अधीक्षक देहात तथा मृतक श्रीपाल ड्राइवर के परिजनों के मध्य हुई समझौता वार्ता के उपरांत परिजनों ने श्रीपाल के सबका मंगलवार को अंतिम संस्कार करने के लिए गए निर्णय के अनुरूप कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच गंगा नदी के शुक्राचार्य उर्फ सुकर्रा गंगा घाट पर श्रीपाल ड्राइवर का अंतिम संस्कार कर दिया गया चिता को मुखाग्नि उसके छोटे भाई अनेक पाल ने दीI7d74b65d 401a 4ab6 9098 c40c54576b37
ज्ञात रहे थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसों की मढ़िया निवासी श्रीपाल पुत्र शिवराज ने थाना कोतवाली में पुलिस उत्पीड़न से आहत होकर थाना कोतवाली परिसर में अपने ऊपर 6 फरवरी को डीजल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास में ड्राइवर श्रीपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के वास्ते कई मेडिकल कॉलेजों में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान 18 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में तड़के सुबह 6:00 बजे अंतिम सांस ली सफदरजंग हॉस्पिटल में ही श्रीपाल ड्राइवर के शव का पोस्टमार्टम किया गया तत्पश्चात कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक श्रीपाल के शव को उसके पैतृक आवास केशव की मडिया एंबुलेंस के माध्यम से लाया गयाI
मृतक श्रीपाल ड्राइवर की मौत से व्याकुल हुए परिजनों ने श्रीपाल केशव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया तत्पश्चात जिला मुख्यालय से पहुंचे अपर जिला अधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक देहात सिद्धार्थ वर्मा ने देर रात पहुंचकर मृतक श्रीपाल के परिजनों को सांत्वना देकर आश्वासन दिया कि वह प्रशासन से पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने का पूर्ण प्रयास करेंगे जिस पर परिजनों ने श्रीपाल ड्राइवर का अंतिम संस्कार मंगलवार को अपराहन में करने का निर्णय लियाI

परिजनों द्धारा जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए गए आश्वासन के उपरांत परिजनों ने दो मांग पत्र उप जिलाधिकारी को अलग-अलग सौंपते हुए कहा कि परिजनों की अभियुक्त गणों से सुरक्षा की जाए जो भी अभियुक्त अपराध में नामजद हैं उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाए तथा मृतक ड्राइवर श्रीपाल की विधवा तथा उसकी चार मासूम बालिकाओं के पालन पोषण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाए जिससे वह जीवन यापन कर सकेI
परिजन कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मृतक ड्राइवर श्रीपाल के शव को गंगा नदी के शुक्राचार्य उर्फ सुकरा गंगा नदी घाट पर उप जिला मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्र की उपस्थिति में मृतक ड्राइवर श्रीपाल केशव की चिता को उसके भाई अनेक पालने अपराहन 2 बजे के लगभग मुखाग्नि दीI

तीसरे दिन हो सका श्रीपाल के शव का अंतिम संस्कार:- रविवार को दिल्ली मे मौत के बाद सोमवार को दूसरे दिन श्रीपाल का शव गांव पहुंचा तो गांव सहित आसपास गांव से बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंचे। भारी भीड़ में पुलिस प्रशासन परिजनों को मनाने तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया लेकिन परिजन आरोपियों पर कठोर कार्रवाई व पीड़ित परिवार को जीविका चलाने का साधन कराने की मांग की। मांग पूरी न होने पर तीसरे दिन मंगलवार को अंतिम संस्कार हो सका।

परिजनों को मनाते रहे अधिकारी:- घर के बाहर श्रीपाल का शव रखकर परिजनों ने एसडीएम विजय मिश्र के सामने मांग रखी और लिखित में आश्वासन दिया गया तब कहीं जाकर परिजनो को शांत किया जा सका। शव का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया जा सका।

छह आरोपियो पर आत्मदाह को विवश करने का होगा मुकदमा:- मेढ़ का विवाद आत्मदाह तक पहुंच गया। इसमे श्रीपाल की मौत भी हो गयी। अब पुलिस ने परिजना को आश्वासन दिया है कि जेल गये सभी आरोपियो के खिलाफ आतमदाह को विवश करने का भी दर्ज किया जायेगा। मुकदमा

मृतक श्रीपाल के सगे रिश्तेदार है जेल जा चुके सभी छह आरोपी:‌- मेढ़ का मामूली विवाद इतना बड़ गया कि श्रीपाल ने आने मौसेरे भाईयो की प्रताड़ना व पुलिस की ताड़ना से परेशान होकर अत्मदाह कोतवाली परिसर में करने का कदम उठाया। अंतत: श्रीपाल की इलरज के दौरान मौत हो गयी। अब सगे रिश्तो में दरार आ गयी है।

पुलिस जल्द ही धराओ की मुकदमे मे करेगी बढोत्तरी, मिलेगी सुरक्षा:- एसडीएम के आश्वासन के बाद अब पुलिस जल्द ही मुकदमे की धाराओं में बढोत्तरी करेगी। वही मृतक श्रीपाल के परिवार को सुरक्षा भी प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जायेगी।

परिजनों की मांग को हर हाल मे पूरा कराया जायेगा। आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए तो श्रीपाल के शव को गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कराया गया है। पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन व पुलिस प्रशासन हमेश रहेगा। परिवार को किसी प्रकार की दिक्कत नही होने दी जायेगी। (विजय मिश्रा एसडीएम)

मुख्यमंत्री कोष से सहायता पीड़ित परिवार को दिलायी जायेगी। निराक्षित पेंश्न दिलाने साथ ही जमीन का पट्टा दिया जायेगा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। (चंद्रपाल सिंह सीओ सहसवान)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − sixteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper