Shri Ramayana पाठ का आयोजन प्रभु स्वरूपानंद जी ने किया शुभारंभ
Shri Ramayana recitation organized Prabhu Swaroopanand ji inaugurated

Shri Ramayanaपाठ का आयोजन, प्रभु स्वरूपानंद जी ने किया शुभारंभ
बुलंदशहर: कृष्ण कुमार कस्बा बुगरासी में Shri Ramayana पाठ का आयोजन,जय प्रभु आश्रम भगवानपुर के बाबा स्वरूपानंद जी के द्वारा पाठ का शुभारंभ किया गया श्री नानक चंद जी के गृह प्रवेश पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसमें 24 घंटे के लिए आज प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ करके 14 अप्रैल दिन शुक्रवार को पूर्ण आहुति के उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा
ये भी देखें- ? https://samarindia.com/uttar-pradesh/two-married-women-fell-prey-to-dowry-greedy-in-sahaswan-one/cid10563281.htm

रामायण पाठ को सुनने के लिए भक्तजनों की लगी है
ये भी देखें- ?
हरियाणा से भागकर आए प्रेमी युगल को बदायूँ पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से पकड़ा,
काफी भीड़ बताया जाता है प्रभु श्री राम का नाम उनका गुणगान सुनने से ही जन्मो जन्मांतर के मुक्ति द्वार खुल जाते हैं रामायण पाठ को सुनने सभासद अ औमदत्त लोधी नेपाल मा लोकेश . रिसपाल सिंह. महेंद्र सिंह. पूरन सिंह. राहुल सिंह. जगतवीर सिंह. और जतिन कुमार. वरुण कुमार. सहित