धर्म

नरेन्द्रपुर में श्री राम कथा में चौथा दिवस को निकाली गई भव्य झांकी

श्री राम कथा में चौथा दिवस को निकाली गई भव्य झांकी

*नरेन्द्रपुर में श्री राम कथा में चौथा दिवस को निकाली गई भव्य झांकी*

 

समर इंडिया।धर्मवीर निगम।

 

ऊंचागांव। संवाददाता।

 

बुलन्दशहर।

ऊंचागांव क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर में नौ दिवसीय श्री राम कथा में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ था। कलश यात्रा सारे गांव व गलियों से होकर निकाली थी। इसमें महिलाएं व कन्या अपने सिर पर मंगल कलश रखकर बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ शामिल हुईं थी।

 

 

श्री राम कथा के चौथे दिन भव्य झांकी श्री शिव भगवान व माता पार्वती के साथ शुक्र शनिचर की झांकी बड़े धूमधाम से झांकी निकाली गई तो इसे देखने को गांव सहित आसपास के लोग पहुंचे। झांकी को देखने के लिए क्षेत्र ग्रामवासी भी उत्साहित नजर आए।

शुक्रवार को नरेन्द्रपुर गांव में स्थित श्री शिव मंदिर परिसर में श्री राम कथा के मौके पर चौथा दिवस को भव्य झांकी निकाली गई। गांव के छोटी छोटी कन्या को भगवान शिव, माता पार्वती, भूत प्रेत सिंगार का सुंदर सुंदर झांकियां सजाई तथा पूजा अर्चना की।झांकी का पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ।

 

भव्य झांकी को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।वहीं झांकियों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे।मंगलवार को कथा के प्रथम दिवस में मानस वक्ता परम श्रद्धेय कथावाचक आयोजक पंडित दीनदयाल शर्मा ने मंगलाचरण के बाद कथा के महत्व को समझाया। उन्हाेंने बताया कि भगवान राम के चरित्र को सुनाना, समझना तथा आत्मसात करना समाज के लिए बहुत आवश्यक है।

 

 

भगवान राम की कथा सुनने तथा उसे आत्मसात करने के बाद व्यक्ति के मन से हर प्रकार की शंका स्वतः ही दूर हो जाती है। रामचरितमानस की सुंदर व मधुर चौपाइयां सुनकर श्रोता भाव विभोर नजर आए। इस अवसर पर कथावाचक पंडित दीनदयाल शर्मा, संचालक बनवारी लाल मस्ताना महुआ खेड़ा, बबलू लोधी बी.डी.सी नरेंद्रपुर, बिजेंदर लोधी, भोला सिंह लोधी, लीलपत भगत जी के साथ समस्त क्षेत्र ग्रामवासी मौजूद रहे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper