Web series: बेब सीरीज ” परी नही शेरनी भी हूं , का शूट हुआ प्रारंभ
Shooting of babe series "Pari Nahi Sherni Bhi Hoon" begins
बेब सीरीज ” परी नही शेरनी भी हूं , का शूट हुआ प्रारंभ
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा निर्मित होने वाली अवधी भाषा की वेब सीरीज “परी नही शेरनी भी हूं” का शूट गणपति बप्पा के सम्मुख नारियल तोड़ कर प्रारम्भ किया गया
जिसमें श्री अमिताभ अवस्थी जी, श्री संतोष कुमार यमराज जी, श्री हरजीत सिंह जी, श्री सुरेश शर्मा जी, श्री अतुल जी, श्री अमित जी, श्री शिव कुमार जी, श्री नीरज जी, श्री शुभम गौतम जी, शालिनी चन्द्रा जी, सीमा बाजपेई जी, पुष्पा जी, इत्यादि भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं, कथानक श्री वीरेश जी ने लिखा निर्देशन की कमान संभाली है श्री जे0 पी0 राज कमल जी ने और नारियल श्री वीरू यादव जी ने तोड़ा, इस अवसर पर कम्पनी की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती गीता श्रीवास्तव एवं निदेशक श्रीमती उमा सिन्हा जी भी उपस्थित रहे।