आदित्य ओझा, श्रुति राव की ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ की मुहुर्त करके जौनपुर में शूटिंग शुरू
आदित्य ओझा, श्रुति राव की 'दिशा-एक प्रेम कथा' की मुहुर्त करके जौनपुर में शूटिंग शुरू
आदित्य ओझा, श्रुति राव की ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ की मुहुर्त करके जौनपुर में शूटिंग शुरू
आदित्य ओझा, श्रुति राव ने शुरू किया विप्रांजल फिल्म क्रियेशन प्रा.लि. की ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग
SAMAR INDIA
भोजपुरी सिनेमा के फ़िल्म स्टार आदित्य ओझा और पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति राव ने एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं भोजपुरी फ़िल्म ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ से। विप्रांजल फिल्म क्रियेशन प्रा.लि के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म-दिशा एक प्रेम कथा के निर्माता विपुल सत्यजीत राय हैं, जिन्होंने सुपरस्टार व सांसद रवि किशन, पावर स्टार पवन सिंह, अंजना सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ फ़िल्म का निर्माण किया था। अब अदित्य ओझा के साथ फ़िल्म दिशा-एक प्रेम कथा’ का निर्माण भव्य पैमाने पर कर रहे हैं।
इस फ़िल्म में आदित्य ओझा और श्रुति राव रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।
इस फिल्म का कुशल निर्देशन की कमान संभाली है टैलेंटेड डायरेक्टर रजनीश कुमार चौधरी ने, उनके डायरेक्शन में बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग होने वाली है। इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के गौरा बादशाहपुर मार्केट, वारी रोड स्थित शिवशक्ति मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ करके संपन्न किया गया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर की जाएगी। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा, श्रुति राव, पूजा, अनीता सहगल, रोहित सिंह मटरू, त्रिपुरारी, जितेन्द्र आदि हैं।
फ़िल्म के निर्माता विपुल सत्यजीत राय ने बताया कि यह फिल्म ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ एक महिला प्रधान नारी शक्तिकरण पर आधारित है। इस फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन होने के साथ-साथ उन्हें जागरूकता का संदेश भी मिलेगा। यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।