ढवारसी -चिकित्सकों द्वारा चालीस गोवंश पशुओं को गायब करने का चौंकाने वाला मामला
चिकित्सकों द्वारा चालीस गोवंश पशुओं को गायब करने का चौंकाने वाला मामला
- अमरोहा के थाना आदमपुर क्षेत्र के कस्बा ढबारसी में स्थित आश्रम में पल रहे गोवंश पशुओं में से चिकित्सकों द्वारा चालीस गोवंश पशुओं को गायब करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
रिपोर्टर मोहम्मद इस्तकार
बता दें कि थाना क्षेत्र आदमपुर के कस्बा ढबारसी में एक चोकाने वाला मामला सामने आया।
ढबारसी में स्थित बालाजी मंदिर के पुजारी ने बताया कि आश्रम में बहुत से गोवंश पशु पल रहे हैं। आरोप है कि एक माह पहले दो युवक अपने आप को चिकित्सक बताकर यहां पर आए थे और गोवंश पशुओं के उपचार की बात कहकर चालीस गोवंश पशुओं को आश्रम से ले गए। लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी उन गोवंश पशुओं का कोई भी अता पता नहीं है। मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि इन चालिस गोवंश पशुओं को कुछ स्थानीय लोगो की मिलीभगत से पशु चिकित्सको ने गायब कर दिया है।
बताते चलें कि एक तरफ तो शासन गोवंश पशुओं की देखभाल और उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी धनराशि खर्च कर जगह-जगह गौशालाओं का निर्माण कर उनकी अच्छी देखभाल कर रहा है
और आला अधिकारी भी समय-समय पर गोवंश पशुओं की अच्छी देखभाल और चारे की उत्तम व्यवस्था की देखभाल करने के लिए इन गोशालाओं का निरीक्षण भी करते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी अपने आप को चिकित्सक बता कर कुछ स्थानीय लोगो की मिलीभगत से कुछ लोग शासन के आदेशो को ठेंगा दिखाकर उपचार के बहाने आश्रम से गोवंश पशुओं को गायब भी कर रहे हैं।
बाला जी मंदिर में बतौर पुजारी रह रहे बाबा ने गोवंश पशुओ की हकीकत बयां कर के आश्रम से गायब हुए चालिस गोवंश पशुओ की खोजबीन कर प्रशासन से आश्रम में वापसी की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि प्रशासनिक अमला मामले को संज्ञान में लेकर गोवंश पशुओ की वापसी के लिए पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कितनी जल्दी कार्यवाही अमल में लाएगा।