Uttar Pradesh
थानाध्यक्ष धनंजय पांडे ने पुलिस बल के साथ स्मैक तस्कर को दबोचा, 240 ग्राम स्मैक बरामद

थानाध्यक्ष धनंजय पांडे ने पुलिस बल के साथ स्मैक तस्कर को दबोचा, 240 ग्राम स्मैक बरामद
बिसौली। थानाध्यक्ष वजीरगंज धनंजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने 240 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 24 लाख बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओ धनंजय पांडे ने दलबल के साथ सहावर खेड़ा तिराहे पर एक तस्कर को दबोच लिया। पुलिस को देखकर तस्कर ने भागने का असफल प्रयास किया। पूछताछ में उसने अपना नाम आलम पुत्र बाबू खां निवासी ग्राम अख्तरा बताया। तस्कर ने पुलिस को स्मैक उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति का नाम भी बताया है जो गैर प्रांत का बताया जा रहा है। एसओ श्री पांडे ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर खुद भी स्मैक का लती है। बची हुई स्मैक को बेचकर वह परिवार का भरण पोषण करता है।