बम बम भोले के जयकारों से गूंजा क्षेत्र कावड़ियों की लगी लंबी लाइन।।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलन्दशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र में कांवड़ यात्रा को लेकर के जगह जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर तरह की सुविधाएं कावड़ियों के लिए उपलब्ध है और बम बम भोले के जयकारों से क्षेत्र गूंजने लगा है। श्रावण मास में इस माह का बहुत महत्व होता है।भोले के भजनों पर शिव भक्त झूमते नज़र आये। कावड़ यात्रा करने वाले भक्तों को कहा जाता है कावड़ के जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक ग्रामस्की चतुर्दशी के दिन किया जाता है मानता है कि इस कठिन यात्रा को भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करें वाले व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है
और शिव जी की कृपा उस पर बनी रहती है हिंदू शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम जी भगवान से एक महान भक्त के रूप में जाने जाते हैं उन्हें पहली बार इस कावड़ यात्रा को श्रवण महीने के दौरान किया था तभी से यह कावड़ यात्रा संतो द्वारा की जा रही है और 1960 में यह लोगों द्वारा बनाए गए जाने लगी कावड़ यात्रा मुख्य रूप से मनाई जाती है इस मेले को शर्मा मेला के नाम से जाना जाता है कांवड़ यात्रा में पुरुष ही नहीं
बल्कि महिला भक्ति भाग लेते हैं। क्षेत्र के कांवड़ यात्रा रास्ते पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। गांव लुधियाना के निवासी डॉ खांचन्द व उनके अन्य साथियों द्वारा कांवड़ियों के लिए रसाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कांवरियों की खानपान की व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध है इसमें एक एमबीबीएस डॉक्टर की उपस्थिति में स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रहे हैं ।कहीं कहीं भंडारों में भोले पार्वती की झांकी भी निकाली गई।