राजनीति
Shivpal Yadav raised the stature of Kunwar Robin Tyagi as National Vice President
शिवपाल यादव ने बढ़ाया कुंवर रोबिन त्यागी का कद बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव जी ने अपने करीबि कुंवर रोबिन त्यागी को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
समर इंडिया
शिवपाल यादव जी प्रबल स्तुति पर युवजन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शोएब खान ने कुंवर रोबिन त्यागी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जिसमें कुंवर रोबिन त्यागी ने कहा की पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है
उसके लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं इसे पहले मे राष्ट्रीय सचिव था अब मुझे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है में अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी व मजबूती के निभाउंगा हमेशा पार्टी हित के लिए कार्य करूगा पार्टी के नितियों सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।