प्रेमिका बोली- आ जाओ…घर पर कोई नहीं है
बुलाती है मगर जाने का नहीं: प्रेमिका बोली- आ जाओ…घर पर कोई नहीं है, प्रेमी पहुंचा प्रेमिका की ससुराल परिजनों ने प्रेमी की जमकर की ठुकाई
बदायूं। कुंवरगांव क्षेत्र में एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका के ससुराल जाना भारी पड़ गया। प्रेमिका से मिलने आए युवक को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को आक्रोशित भीड़ से बचाया।
मामला थाना कुंवरगांव क्षेत्र के एक गांव का है। गुरुवार रात को युवक एक घर में घुस रहा था। इस दौरान कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको भीड़ से बचाया।
सिकंदराराऊ क्षेत्र का रहने वाला है युवक:- पूछताछ में युवक ने बताया कि वह हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ के एक गांव का रहने वाला है। इस गांव में उसकी प्रेमिका की शादी हुई है। यहां वह प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। इस बात से गुस्साए ग्रामीणों ने फिर युवक के साथ जमकर मारपीट की। उसने बताया कि बुधवार को उसकी फोन पर बात हुई तो प्रेमिका ने गांव आने के लिए कहा और यह भी बताया था कि घर में कोई नहीं है। पुलिस ने महिला के परिजनों से कार्रवाई के लिए तहरीर देने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया है।