Trending Newsमनोरंजन

शाहरुख़ खान की फिल्म Pathaan ने 15वें दिन किया रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन

Shahrukh Khan's film Pathaan broke the record on the 15th day

इन दिनों बॉलीवुड की अगर बात की जाए तो इस समय बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की फिल्म हर दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म में कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 65.75 करोड़ का बिजनेस किया.

वहीँ दूसरी ओर सोमवार को फिल्म की कमाई 8.55 करोड़ और मंगलवार को 7.95 करोड़ रही. फिल्म पठान के 15वें दिन का कलेक्शन भी अब सामने आ गया है. शुरूआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 15वें दिन यानी दूसरे बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.05 करोड़ का बिजनेस किया. इसके साथ फिल्म भारत में 453.25 करोड़ के बड़े आंकड़े को भी पार कर गई है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 879 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

ऐसा लग रहा है कि जिस तरह से पठान कमाई कर रही है ऐसे में जल्द ही शाहरुख की फिल्म ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अगर ऐसा होता है तो शाहरुख असल मायने में बॉक्स ऑफिस के किंग बन जाएंगे. प्रभास की बाहुबली 2 के नाम हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दर्ज है. बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ का बिजनेस किया था.

शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो पठान के बाद डंकी और जवान एक्टर की आगामी फिल्में हैं. फिल्म जवान में एक बार फिर शाहरुख का एक्शन वाला अवतार देखने को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper