शाहरुख़ खान की फिल्म Pathaan ने आमिर खान की इस फिल्म का 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
Shah Rukh Khan's film Pathaan broke the record of 7 years of Aamir Khan's film
इस समय बॉलीवुड की बात अगर करें तो इस समय सिर्फ ओर सिर्फ एक ही फिल्म चर्चा में है और नए नए रिकॉर्ड बना रही है जी हाँ आप सही समझ रहे है हम शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की ही बात कर रहे है आपको बतादें कि जहां चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के बाद शाहरुख की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
वहीँ दूसरी ओर कमाई के मामले में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. इसी बीच फिल्म पठान 400 करोड़ नेट क्लब में शनिवार की कमाई के बाद शामिल हो गई है, जिसके बाद बाहुबली 2 और केजीएफ 2 को काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं.
7 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
आपको बतादें कि पठान ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 21-23 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीँ शुक्रवार की तुलना में ज्यादा उछाल देखने को मिला है, जो कि शाहरुख खान के फैंस के लिए काफी खुशी की खबर है. वहीं 11 दिन की कमाई के बाद 400 करोड़ नेट क्लब में प्रवेश करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है. जिसके चलते पठान ने दंगल के 387 करोड़ की कमाई वाले सात साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और भारत में बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है.
चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के साथ ही शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर राज करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, 8 दिन में पठान ओवरसीज में हाईएस्ट ग्रॉसर वाली फिल्म बन गई है. जबकि 10 दिनों में सबसे ज्यादा वर्ल्ड वाइड ग्रॉसर फिल्म बनी है. इतना ही नहीं भारत में 11 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पठान है जिसके चलते फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं.