Uttarakhand

उत्तराखंड में भीषण गर्मी पड़ने के आसार, IMD ने अलर्ट किया जारी

Severe heat wave likely in Uttarakhand, IMD issues alert

हाल ही में एक बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है जिसमे आपको बतादें कि प्रदेश के पहाड़ी जिलों में आज से अधिकतम तापमान दस से बारह और मैदानी क्षेत्र में छह से आठ डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए तापमान बढ़ने का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कम हुई बारिश और बर्फ़बारी

वहीँ दूसरी ओर मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि बारिश की बेरुखी के कारण ऐसी स्थिति आई है। प्रदेश में इस बार सामान्य से 93 फीसदी तक बारिश और बर्फबारी कम हुई है। इसका असर नदियों के जलस्तर और फसलों पर दिखाई देने लगा है। पंतनगर विवि के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आरके सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने से प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन गए हैं।

आपको बताते चले कि उत्तराखंड की नदियों में घटने लगा जल स्तर बीते साल फरवरी 2022 के दौरान टिहरी बांध का जल स्तर 801 मीटर था। जोकि गुरुवार सुबह तक 794.95 मीटर तक रह गया है। केंद्रीय जल आयोग के अधिशासी अभियंता भरत चौकियाल ने बताया कि श्रीनगर के नैथाणा पुल पर अलकनंदा नदी का जल स्तर 530.27 मीटर है।

25 क्यूसेक से अधिक पानी घटा

वहीँ दूसरी ओर पिछले वर्ष यह 531.7704 मीटर था। हल्द्वानी में 16 फरवरी 2022 को गौला नदी में 600 क्यूसेक पानी था, आज यह घटकर 136 क्यूसेक रह गया है कोसी में भी 25 क्यूसेक से अधिक पानी घट गया है। सिंचाई विभाग के ईई केके जोशी ने बताया कि बागेश्वर में सरयू व गोमती में पानी कम हुआ है। चंपावत में शारदा नदी के जलस्तर में बीते 10 दिन में 400 क्यूसेक गिरावट आई है।
खेती पर असर की रिपोर्ट मांगी

फसलों पर असर की रिपोर्ट मांगी

आपको बतादें कि कृषि विभाग के निदेशक केसी पाठक का कहना है कि बारिश कम होने से पर्वतीय क्षेत्रों में गेहूं पीला पड़ने की सूचनाएं मिल रही हैं। सभी जिलों से बारिश-बर्फ बारी की कमी से फसलों पर असर की रिपोर्ट मांगी है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि औली में पर्याप्त बर्फ नहीं होने के कारण नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप-2023 को रद करना पड़ा है। जबकि, पिछले वर्षों में औली में इन दिनों खासी बर्फ रहती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button