उत्तर प्रदेश
नाले में युवक का शव मिलने से मची सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने पीएम को भेजा शव
नाले में युवक का शव मिलने से मची सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने पीएम को भेजा शव
बदायूं| अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में रविवार दोपहर को एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
ककराला के वार्ड नंबर सात निवासी अजमत खान (35 वर्ष) पुत्र अकबर खान शनिवार रात अपने घर में सोया था। रात में वह घर से किस समय निकल गया। परिवार वालों को इसकी जानकारी नहीं है। सुबह कस्बे में नाले में उसका शव पड़ा मिला। इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।