वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परेड की सलामी ली, तथा पुलिसकर्मियों को दिया असलहों के रख-रखाव का प्रशिक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परेड की सलामी ली, तथा पुलिसकर्मियों को दिया असलहों के रख-रखाव का प्रशिक्षण
बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर परेड की सलामी ली। जबकि इसके बाद पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां ट्रेनिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को असलहे चलाने और उनके रखरखाव के तौर तरीके का भी प्रशिक्षण दिलाया।असलहों के रखरखाव के बारे में दी जानकारी: शुक्रवार सुबह परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद वहां पहुंचे और ड्रिल कर रहे पुलिसकर्मियों को परेड की बारीकियां सिखाई। परेड द्वारा एसएसपी को सलामी दी गई। जबकि इसके बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन पहुंचकर असलहों के रखरखाव से जुड़ी जानकारी और उन्हें चलाने का प्रशिक्षण भी पुलिसकर्मियों को दिलाया।
इन शाखाओं का भी किया निरीक्षण:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक कार्यालय, यूपी 112 पीआरवी कार्यालय, डॉग स्क्वायड रूम, कंट्रोल रूम, कैंटीन और रेडियो शाखा का निरीक्षण कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं को और भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया। आरटीसी मैस में जाकर भोजन की व्यवस्था भी स्वयं परखी।