वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना इंचार्जों का किया फेरबदल, बिनावर थाना प्रभारी लाइन हाजिर,
9 थाना प्रभारी व दरोगा भी इधर-उधर स्थानांतरित, देवेंद्र बने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर क्राइम-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना इंचार्जों का किया फेरबदल, बिनावर थाना प्रभारी लाइन हाजिर,
9 थाना प्रभारी व दरोगा भी इधर-उधर स्थानांतरित, देवेंद्र बने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर क्राइम-
बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर से थाना इंचार्जों का फेरबदल किया है। एक साल में अपराध को काबू रखने के लिए सबसे ज्यादा कोतवाली, थाना प्रभारियों की अदला-बदली की जा चुकी है। इस बार बिनावर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए सिविल लाइंस इंस्पेक्टर को बिनवार भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह ने बिनावर एसएचओ अजब सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर राजेश सिंह को बिनावर थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर गौरव कुमार बिश्नोई को सिविल लाइंस कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिविल लाइंस थाने में तैनात इंस्पेक्टर सहित सहसंवीर सिंह शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम बनाए गए हैं। कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र कुमार को सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर क्राइम पद पर भेजा गया है। इसके अलावा नौ इंस्पेक्टर और दरोगा भी इधर से उधर किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई राकेश कुमार और मनोज कुमार को क्रमशः बिनावर दातागंज थानों का एसएसआई बनाया गया है। उझानी कोतवाली में तैनात एसआई मनोज कुमार त्यागी को अब्दुल्लागंज चौकी का प्रभार सौंपा है। कस्बा बिल्सी की पुलिस चौकी पर तैनात एसआई प्रणव कुमार को वापस बिल्सी थाने भेजा गया। उनके स्थान पर एसआई जुगेश चौहान को बिल्सी कस्बा की जिम्मेदारी दी है। एसआई सुरेंद्र सिंह को थाना जरीफनगर से थाना फैजगंज बेहटा भेजा गया है।