उत्तर प्रदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्क्वायड ड्रिल का किया रिहर्सल, व पुलिसकर्मियों को कराया बलवा ड्रिल का अभ्यास,

परेड में मौजूद पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्क्वायड ड्रिल का किया रिहर्सल,पुलिसकर्मियों को कराया बलवा ड्रिल का अभ्यास,

परेड में मौजूद पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया-

बदायूँ। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 ओपी सिंह द्धारा परेड की सलामी ली गई, परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन श्याम नारायण द्धारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी नगर व प्रतिसार निरीक्षक मो० हकीमुद्दीन एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी/प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे। परेड की सलामी के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्धारा आज परेड के उपरांत समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारियों द्धारा स्क्वायड ड्रिल का रिहर्सल किया गया। जिसमें बलवा ड्रिल की कार्रवाई की गई फायर विग्रेट के वाहन एवं एस्ट्रीग्यूसर द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर रखकर आग बुझाने का डेमो की कार्रवाई की गई विषम परिस्थितियों में अपने सामने खड़े उपद्रवियों व बलबाईओ से मुका बला कैसे करना चाहिएवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्धारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण संबोधित किया गया। उपरांत पुलिस लाइन परिसर में बनी अन्य शाखाओं/अभिलेखों का निरीक्षण किया गया, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षीगण को प्रशिक्षण से संबंधित अन्य जानकारी दी गयी। परेड में मौजूद पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर में भ्रमण किया गया।wwwwनवनिर्मित बिल्डिंग, मैस, बाथरुम, शौचालय, पुलिस कैण्टीन, आटा चक्की, पुलिस मॉर्डन स्कूल, कंट्रोल रुम, डायल रेडियो शाखा, गैस गोदाम, 112 कन्ट्रोल रुम, परिवहन शाखा से यूपी-112 व जनपदीय पुलिस के वाहन का बारी-बारी निरीक्षण किया व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा परिवहन शाखा में खड़े वाहनों का भी मेन्टीनेशन चेक किया गया, तदोपरान्त आरटीसी मैस मे जाकर भोजन की गुणवत्ता को चैक किया गया। स्टोर मोहर्रिर को स्टोर रूम से अनावश्यक सामान हटाने तथा समय-समय पर शस्त्रों की साफ-सफाई कराते हुए गार्द को दुरुस्त रहने हेतु निर्देशित किया गया। ट्रैफिक पुलिस/ पीआरवी/सिविल पुलिस व अन्य समस्त अधि0/कर्म0गण को निर्धारित प्वॉइंट पर ड्यूटी के दौरान बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुये जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + twelve =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper