वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन एसआई व पांच पुलिसकर्मियों को किया लाईन हाजिर, एसआई व पुलिसकर्मियों के विरूद्ध अनुशासनहीनता के चलते हुई कार्रवाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन एसआई व पांच पुलिसकर्मियों को किया लाईन हाजिर, एसआई व पुलिसकर्मियों के विरूद्ध अनुशासनहीनता के चलते हुई कार्रवाई।
बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन एसआई व पांच आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया वही सभी लाइन हाजिर कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाईन के लिए रवाना करने के निर्देश दिये गये हैं। अचानक हुई कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने सहसवान में तैनात एसआई पृथ्वी सिंह, अलापुर में तैनात वीकेश सिंह, सहसवान में तैनात अवधेश कुमार तथा आरक्षी अमित कुमार सहसवान, प्रवेंद्र सिंह हजरतपुर से, प्रतीक्ष प्रताप सिंह अलापुर से, अरकान खां व विपिन चौधरी को फैजगंज बेहटा से लाइन हाजिर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त लोगों पर अनुशासनहीनता के चलते कार्रवाई की गयी है। जयकिशन सैनी (ब्यूरो चीफ) समर इंडिया