उत्तर प्रदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 कैंप का किया शुभारंभ, पंपलेट व स्टीकर देकर लोगों को डायल 112  के प्रति किया जागरूक,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 कैंप का किया शुभारंभ, पंपलेट व स्टीकर देकर लोगों को डायल 112  के प्रति किया जागरूक,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। नए साल के मौके पर बदायूं में शुक्रवार को पुलिस ने यूपी-112 का प्रचार-प्रसार के लिए शहर समेत उझानी में कैंप लगाया। इस दौरान लोगों को एटीएम कार्ड के लिफाफे समेत लूडो गेम कैरम बोर्ड आदि सामान वितरित किया गया।7636b208 3f07 4edb 9482 5729c6670af21672389722575 1672391179शहर के लावेला चौक पर लगे कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने किया उन्होने इस मौके पर कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम आदमी में यूपी 112 के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सेवा का प्रचार करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठाएं और भयमुक्त समाज की स्थापना में मदद हो।s

पुलिस ने लोगों को यूपी 112 से जुड़े पंफलेट और स्टीकर भी बांटे, ताकि लोगों को हर जगह यह एहसास होता रहे कि पुलिस उनके साथ है। बस जरूरत है तो केवल एक बार हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करने की। कार्यक्रम में एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, यूपी 112 प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper