वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 कैंप का किया शुभारंभ, पंपलेट व स्टीकर देकर लोगों को डायल 112 के प्रति किया जागरूक,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 कैंप का किया शुभारंभ, पंपलेट व स्टीकर देकर लोगों को डायल 112 के प्रति किया जागरूक,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। नए साल के मौके पर बदायूं में शुक्रवार को पुलिस ने यूपी-112 का प्रचार-प्रसार के लिए शहर समेत उझानी में कैंप लगाया। इस दौरान लोगों को एटीएम कार्ड के लिफाफे समेत लूडो गेम कैरम बोर्ड आदि सामान वितरित किया गया।शहर के लावेला चौक पर लगे कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने किया उन्होने इस मौके पर कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम आदमी में यूपी 112 के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सेवा का प्रचार करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठाएं और भयमुक्त समाज की स्थापना में मदद हो।
पुलिस ने लोगों को यूपी 112 से जुड़े पंफलेट और स्टीकर भी बांटे, ताकि लोगों को हर जगह यह एहसास होता रहे कि पुलिस उनके साथ है। बस जरूरत है तो केवल एक बार हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करने की। कार्यक्रम में एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, यूपी 112 प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा आदि शामिल रहे।