वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शेल्टर होम में मनाई बच्चों के साथ दिवाली, बच्चों को बांटी खुशियां, पत्नी संग दिए उपहार और मिठाई, छुड़ाई फुलझड़ी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शेल्टर होम में मनाई बच्चों के साथ दिवाली, बच्चों को बांटी खुशियां, पत्नी संग दिए उपहार और मिठाई, छुड़ाई फुलझड़ी
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। पुलिस ने दीपावली का पर्व शेल्टर होम के बच्चों के साथ मनाया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे। साथ में एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा और एसपी सिटी एके श्रीवास्तव भी रहे। बच्चों के साथ दिवाली मनाई और उन्हें उपहार दिए। गिफ्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। शेल्टर होम संचालक अनूप सक्सेना ने अधिकारियों का स्वागत किया। इसके बाद अफसरों ने सभी बच्चों को एकत्रित कर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दीपावली खुशी और उल्लास का पर्व है। समाज के प्रत्येक जिम्मेदार का यह फर्ज बनता है कि इस पर्व की खुशियां उन लोगों में बांटे, जो खुशियों से महरूम हैं। कहा कि किसी के पास रहने को घर नहीं है, तो किसी के पास अपनों का साथ नहीं है। तमाम लोग ऐसे भी हैं, जिनके न घर हैं न ही अपने। ऐसे में उन्हें पर्व की खुशियां बांटना असली दिवाली मनाना है। बच्चों ने अफसरों के साथ फुलझड़ी और अनार सरीखे रोशनी वाले पटाखे चलाए।
इस दौरान उन्हें मिठाइयां भी बांटी गई। साथ ही उपहार भी दिए गए। वहीं सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान थाने की पुलिस के साथ अनाथ आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों को आतिशबाजी, मोमबत्ती और दीये समेत मिठाइयां भेंट कीं जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।