वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्यौहारों के मद्देनजर को देखते हुए 31 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां की रद्द,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्यौहारों के मद्देनजर को देखते हुए 31 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां की रद्द,
जिले मे कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसी के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर भी ब्रेक लगा दिया गया है।
जयकिशन सैनी
बदायूं। जनपद मे तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को अब 31 अक्टूबर तक छुट्टी नहीं मिल सकेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह ने निर्देश जारी किया है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिसकर्मियों का अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे। सभी थानों समेत विभिन्न शाखाओं व रिजर्व पुलिस लाइन में तत्काल प्रभाव से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। शारदीय नवरात्र चल रहे हैं। ऐसे में जिले भर में विभिन्न स्थानों पर दुर्गापूजा समेत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। वहीं आने वाले दिनों में दशहरा, दीपावली व छठ पूजा आदि त्योहार भी हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसी के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर भी ब्रेक लगा दिया गया है। 31 अक्टूबर तक किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। भले ही प्रदेश के अन्य जिलों में निर्धारित तारीख के बाद पुलिसकर्मियों को अवकाश मिल जाए लेकिन बदायूं समेत उन जिलों में छुट्टी पर पाबंदी लागू रह सकती है, जहां गंगा स्नान होता है। क्योंकि 8 नवंबर को गंगा स्नान का पर्व है।बदायूं में मिनी कुंभ के नाम से पहचाना जाने वाला मेला ककोड़ा भी इन्हीं दिनों लगेगा। लगभग 10 लाख श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यहां बदायूं समेत रेंज के चारों जिलों बरेली, पीलीभीत व शाहजहांपुर का फोर्स सुरक्षा में लगाया जाता है।