समर इडिया: कृष्ण जी
बुलंदशहर के काली नदी के पुल का है वरिष्ठ पत्रकार आसिफ खान के बेटे अयान की ट्रक एक्सीडेंट में मौत हो गई, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, गम में डूबा था शहर।
बताते चलें आसिफ खान के पुत्र अयान 11 वर्षीय तीसरी क्लास पास कर चौथी कक्षा प्रवेश किया था परिवार में 6 बहनों में इकलौता भाई था अयान, अयान ने इतनी छोटी सी उम्र में अपने स्वभाव से सभी का दिल जीत रखा था
अयान की मौत की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल हो गया और लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जहां भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मांगेराम त्यागी से लेकर पुलिस विभाग के अधिकारी एवं समाजसेवी सहित हजारों लोगों ने अयान के दफीने में शामिल होकर अयान को सुपुर्द ए खाक किया । अयान को बुलंदशहर के गांव मिर्जापुर में दफनाया गया अक्सर अयान के पिता उसे अपने साथ लेकर जाया करते थे और एक दोस्त की तरह अपने साथ रखा करते थे
कल मां-बाप के मना करने पर अपने चाचा के साथ नुमाइश मेले में गया था घर आते समय मोहल्ले के एक लड़के के साथ स्कूटी पर भेज दिया उसी दौरान काली नदी के पुल के समीप स्कूटी और ट्रक से अयान का एक्सीडेंट हो गया और अयान की इलाज के दौरान ले जाते वक्त मौत हो गई ।