उत्तर प्रदेश

आत्मदाह करने बाले श्रीपाल की हालत नाजुक, सैफई से बरेली रेफर, परिजन बोले मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताई हालत चिंताजनक

आत्मदाह करने बाले श्रीपाल की हालत नाजुक, सैफई से बरेली रेफर, परिजन बोले मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताई हालत चिंताजनक,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। सहसवान कोतवाली में केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले श्रीपाल की हालत नाजुक है। इलाज के दौरान मंगलवार देर शाम सैफई मेडिकल कॉलेज में उसकी फिर से हालत बिगड़ गई। परिजन उसे रेफर कराके बरेली ले गए हैं। फिलहाल बरेली के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती श्रीपाल को लेकर परिजन चिंतित हैं। पुलिस की धड़कनें भी तेज हो गईं हैं।956e5a6c 16fd 47da a4dc 20d1789b1533छ: फरवरी को केशों की मढ़ैया गांव के श्रीपाल ने सहसवान कोतवाली में केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी। इसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया था। उसके भाई अनेकपाल के मुताबिक- उसके परिवार के अधिकतर लोग श्रीपाल के साथ हैं। वह घर पर अकेला रह गया है। सुबह उसकी परिवार वालों से मोबाइल पर बात हुई थी। परिवार वालों ने बताया कि सैफई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताते हुए किसी बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा। इससे परिवार वाले श्रीपाल को सैफई से रेफर करवाकर बरेली के निजी अस्पताल ले गए हैं। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper