SDM व एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने ली ग्राम प्रधानों की बैठक
एडीएम व एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने ली ग्राम प्रधानों की बैठक
बुलंदशहर: कृष्णा कुमार
नरसेना थाना चौकी बुगरासी में एडीएम एवं एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने रविदास जयंती को लेकर बुगरासी चौकी प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की ।
ग्राम प्रधानों की समस्याओं को सुना, ग्राम प्रधानों ने बताया कि सरकारी संपत्ति को दबंगों ने कब्ज़े में लिया है उसे मुक्त कराने की बात कही कुछ किसान लोगों ने आवारा पशुओं का रोया दुखडा।
एपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी से आवारा पशुओं का आतंक से फसलें बिल्कुल बर्बाद हो गयी है गोवंशों को गौशालाओं में नहीं पहुंचाया जाता , बसी बांगर के ग्राम प्रधान ताज खान ने बताया गांव का गंदा पानी गंगा जी में जाने से रोका जाए दबंगों ने सरकारी जमीन को कब्जा है जिस पर गंदे जल को स्टॉक करने के लिए तालाब की आवश्यकता है बुगरासी पूर्व चेयरमैनआफाख उर्ररहीम खान ने एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी से बताया सीओ वन्दना शर्मा ने हमारी राजनीति खत्म कर दी हमारे फोन से पहले लोगों की समस्या ही हल कर देती है ग्राम प्रधानों ने अलग-अलग अपनी समस्या कही ।
आप सभी सुरक्षित रहे क्राइम मुक्त पुलिस ने बनाया इसमें सभी पुलिस कर्मियों का सहयोग से संभव होता है इस मौके पर बैठक के आयोजन में उप जिला अधिकारी मधुमिता सिंह क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी वंदना शर्मा थाना इंस्पेक्टर संजेश कुमार और बुगरासी चौकी प्रभारी अमित कुमार चेयर मैन आरिफ सहीद खान नीलम गौतम रिकू गोस्वामी चंद्र प्रकाश एवं कर्मवीर सिंह शानू खां आदि 2 दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने बैठक में भाग लिया ।