Bisauli News: बिसौली में बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल पर एसडीएम ज्योति शर्मा ने मारा छापा,सील
छापा पड़ते ही मरीजों को अस्पताल में बंद करके भाग गया संचालक,

बिसौली में बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल पर एसडीएम ज्योति शर्मा ने मारा छापा,सील
छापा पड़ते ही मरीजों को अस्पताल में बंद करके भाग गया संचालक,
बिसौली| बिना पंजीकरण चल रहे एक अस्पताल पर एसडीएम ज्योति शर्मा ने छापा मारा तो उसका संचालक मरीजों को अस्पताल के अंदर बंद करके भाग गया। एसडीएम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताले तुड़वाकर मरीजों को बाहर निकाला। इनमें एक मरीज को स्वास्थ्य केंद्र और एक बच्ची को महिला अस्पताल भेजा गया है। बच्ची के पिता ने संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। एसडीएम ने अस्पताल सील करा दिया है।
एसडीएम ज्योति शर्मा ने सोमवार देर शाम केएमसी हेल्थ केयर सेंटर पर अचानक छापा मारा। यह निजी अस्पताल लंबे समय से बिसौली में बिल्सी रोड पर बिना पंजीकरण चल रहा था और न ही कोई डॉक्टर यहां बैठता था। अप्रशिक्षित कर्मचारी यहां काम कर रहे थे। सोमवार शाम एसडीएम ज्योति शर्मा ने एक कर्मचारी को मरीज बनाकर निजी अस्पताल भेजा था लेकिन संचालक को उनके आने की खबर लग गई। इससे वह एक बच्ची समेत दो मरीजों को अस्पताल में बंद करके भाग गया। संचालक ने अस्पताल में काम करने वाले चार कर्मचारियों को भी बंद कर दिया था।
एसडीएम ने पुलिस को बुलाकर अस्पताल के ताले तुड़वाए। एसडीएम ने दोनों मरीजों को बाहर निकलवाया। इनमें पुरुष मरीज को स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया गया, जबकि नवजात बच्ची को जिला महिला अस्पताल भेजा गया। यहां काम करने वाले चारों लोगों को पकड़ लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। बताते हैं कि इस अस्पताल में तीन दिन पहले एक महिला की डिलीवरी हुई थी। तब से उसकी बच्ची भी यहीं भर्ती थी लेकिन कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। एसडीएम ने अस्पताल को सील करा दिया है। बच्ची के पिता ने संचालक समेत चार के खिलाफ तहरीर दी है।
निजी अस्पताल बिना पंजीकरण चल रहा था। अस्पताल को सील करा दिया गया है। संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। – ज्योति शर्मा, एसडीएम बिसौली