एसडीएम ने आबकारी टीम के साथ शराब की दुकानों का किया निरीक्षण,
एसडीएम ने आबकारी टीम के साथ शराब की दुकानों का किया निरीक्षण,
बिल्सी। होली त्योहार से पहले आबकारी आयुक्त एवं डीएम ने निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कल गुरूवार को एसडीएम महिपाल सिंह एवं जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के टीम ने नगर के शेखपुर चौराहे पर स्थित देशी, विदेशी और बीयर की दुकान समेत क्षेत्र की कई शराब की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों के स्टॉक की सील चेक की गई और पेटियों पर लगे बार कोड और पव्वों पर लगे क्यू आर कोड को विभागीय एप से चेक किया गया जो कि सही पाया गया। टीम द्धारा मौके पर मिले ग्राहकों को चेतावनी के पम्पलेट भी बांटे गए और उनसे अपील की गई कि शराब सरकारी दुकानों से ही अवश्य खरीदे किसी अन्य स्थान से बिकने वाली शराब जहरीली हो सकती है। एसडीएम ने बताया कि दुकानों पर स्टॉक सही पाया गया है और होली से पहले आबकारी टीम को अलर्ट रहने के. लिए कहा है। टीम में सीओ सुनील कुमार, आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, प्रकाश कुमार, सुनील सिंह चमन सिंह, आरके पटेल आदि मौजूद रहे।