58 वाहनों की थाना नरसैना परिसर में एसडीएम ने करायी नीलामी
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलन्दशहर : थानाध्यक्ष नरसैना द्वारा उपजिलाधिकारी स्याना एवं क्षेत्राधिकारी स्याना की अध्यक्षता में थाना नरसैना पर दाखिल 11 लावारिस वाहन एवं 47 एमवी एक्ट में सीज कुल 58 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की गयी नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करते हेतु जगह-जगह से तीस कबाडी उपस्थित हुए जिसमें से बोली के दौरान 11 लावारिस वाहनों की नीलामी सलीम पुत्र बाबू खान निवासी कस्बा व थाना डिबाई बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 60,000 रूपये लगायी गयी
जो नीलामी उनके पक्ष में छोडी गयी एवं 46 वाहन एमवी एक्ट में सीज की नीलामी दानिश पुत्र नौशाद निवासी ग्राम भडकाऊ थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 02 लाख 21 हजार रुपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोडी गयी तथा एक छोटा हाथी एमवी एक्ट में सीज की बोली भी सलीम पुत्र बाबू खान निवासी कस्बा व थाना डिबाई बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 53,500 रूपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोडी गयी ।