उत्तर प्रदेश

गृहमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा न्याय की लगाई गुहार 

गृहमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा,न्याय की लगाई गुहार

 

कृष्णा कुमार

 

स्याना एसडीएम को ज्ञापन में कानपुर देहात उप्र में भी बेटी की निर्मम हत्या के सम्बंध में ज्ञापन गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन बताते हैं कि कानपुर देहात जिसमें प्रेमलता दीक्षित (मां) नेहा (बेटी) को जिन्दा जला दिया गया है इसकी सी बी आई द्वारा जांच हो परिवार को एक-एक करोड़ मुआवजा व सरकारी नौकरी पक्का माल दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाये जाने की मांग करते हुए

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 

समस्त ब्राह्मण समाज बुशहर इसका विरोध करता है आक्रोश में है ब्राह्मण समाज को पूर्ण विश्वास है कि माननीय गृहमंत्री दोषी लोगों को अवश्य ही सजा दिलायेंगे | पं दीपक मांकडी ने कहा सोशल मीडिया के माध्यम कहना चाहता हूं भयंकर से भयंकर अपराधी पर भी नहीं दिखाई जाती इतनी क्रूरता बस एक गरीब ब्राह्मण परिवार की मां – बेटी को जिंदा जलने से बचाने के प्रयास क्यों नहीं किए गए ?

 

लगातार ब्राह्मणों को टारगेट किया जा रहा है ब्राह्मणों की अनदेखी हो रही है पं दीपक मांकडी ने कहा भारत सरकार से और प्रदेश सरकार से मांग करता हूं तत्काल प्रभाव से इस पीड़ित परिवार को न्याय मिले मुझे पूर्ण विश्वास है । ज्ञापन देने के मौके पर जिला अध्यक्ष पंडित दीपक मांकड़ी राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ , मेरठ मंडल महासचिव पंडित सचिन खिदरपुर राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ ,ललित शर्मा, विनीत शर्मा,ऋतिक पुरुष शर्मा शर्मा,राजकुमार शर्मा,उमेश शर्मा,राहुल शर्मा,परमानंद शर्मा अध्यक्ष विपिन शर्मा उर्फ टीटू सुशांत शर्मा हिमांशु पालीवाल उर्फ मोनू वासु शर्मा

,नितिन शर्मा,मनीष शर्मा

आदि लोग उपस्थित रहे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper