स्काउट और गाइड बड़े ही सेवाभावी होते हैं : ओपी हंस

स्काउट और गाइड बड़े ही सेवाभावी होते हैं : ओपी हंस
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
शिकारपुर : भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में सूरजभान सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन स्काउट और गाइड को शिविर प्रशिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया जिसमें पायनियरिंग के क्षेत्र में गाठे बंधन पुल निर्माण टावर बनाना मचान बनाना आदि में प्रयोग की जाने वाली गांठओं से परिचित करा कर उन्हें अपने भविष्य में विपरीत परिस्थितियों में अपने जीवन को ढालने की सीख सिखाई इसके उपरान्त अनुमान लगाकर नदी तालाब नहर आदि की गहराई नापना दिशाओं का ज्ञान प्राथमिक शिक्षा आदि की जानकारी दी गई और उन्हें प्राथमिक शिक्षा के विषय में बताया की रोगी को डॉक्टर से पहले दिए जाने वाला उपचार प्राथमिक उपचार कहा जाता है
जो कि समाज के लिए बहुत ही हितकारी होता है इस कैंप के एलओसी ओपी हंस, ने बताया की स्काउट और गाइड बड़े ही विनम्र भाव से समाज की सेवा करते हैं और अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए ईमानदारी और निष्ठा के साथ समाज के लिए अपना योगदान देते हैं इस तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप में दिगंबर सिंह हरकेश कुमार मीणा गाइड कैप्टन बिंदु चौधरी कविता शर्मा सरोज सहायक स्काउट मास्टर उमेश कुमार आदि ने सभी स्काउट और गाइड को अपने अनुभव को साझा करते हुए भविष्य में आने वाले कार्यों से अवगत कराकर उन्हें शिक्षण प्रदान किया ।