विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा l यह मामला मंडी धनोरा क्षेत्र के गांव चक वासेपुर ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्मर में हुए ब्लास्ट से रात्रि 12:00 बजे पति वह पत्नी और डेढ़ साल के दक्ष बुरी तरह झुलस गए l गांव वालों का विद्युत विभाग से कहने पर भी कोई असर नहीं हुआ
जिसका खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ा ओवरलोड की शिकायत गांव वाले विद्युत विभाग से कर रहे थे लेकिन विद्युत विभाग अनसुनी कर रहा था l अब कौन जिम्मेदार होगा इस परिवार को इतने बड़े हादसे को लेकर विद्युत विभाग अब भी नहीं ले रहा सुध क्या कहेंगे ऐसे विभाग को सवाल खड़ा होता है l