संजना आगरा मिस रह चुकी हैं। बॉलीबुड में दस्तक देना चाहती हैं।
संजना आगरा मिस रह चुकी हैं। बॉलीबुड में दस्तक देना चाहती हैं।
संजना आगरा मिस रह चुकी हैं। बॉलीबुड में दस्तक देना चाहती हैं।
बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
हमारे संबाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि अभिनेत्री , मॉडल संजना राजपूत दिल्ली की रहने बाली हैं। और इनका जन्म बिहार में हुआ। इन्होंने बताया कि मॉडल तथा एक्टिंग में कैरियर बनाने के लिए तथा अपना एक सपना लेकर अपने परिवार के साथ दिल्ली आ आई थी। मैने सबसे पहले मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।और मॉडलिंग की लाइन में अपना करियर बनाने के लिए मैने सबसे पहले आगरा में फैशन शो किया। वह फैशन शो मैं जीत गई। तथा मुझे मिस आगरा चुना गया फिर मैंने बहुत से फैशन शो किये। कई फैशन शो के खिताब अपने नाम किया। बेस्ट स्माइल ब्यूटीफुल गर्ल का खिताब मेरे ही नाम रहा। फिर एक टेलीफिल्म प्रोडक्शन में ऑडिशन देने गई वहा मुझे चुना गया।
उसप्रोडक्शन के डायरेक्टर को मेरी एक्टिंग मेरा टेलेंट देखकर उन्होने मुझसे बोला की तुम बहुत आगे तक जाओगी फिर वहा से मेरा करियर चालू हुआ। अभी भी मैं काम कर रही हूं। एक्टिंग लाइन में। उस ऑडिशन से मुझे काफी काम मिला टी वी एड शूट, वेबसरीज,एल्बम सॉन्ग,प्रिंट शूट,कैलेंडर शूट,ब्रांड शूट, ब्राइडल शूट, कीये। सीने केयर प्रोडक्शंस का वर्क मैने सोशल मीडिया पर देखा तो मैने सीने केयर प्रोडक्शंस की प्रोफाइल गूगल पर देखी। मुझे लगा की सीने केयर प्रोडक्शंस डायरेक्टर प्रवीण कुमार जी का काम काफी अच्छा है। मैने गूगल फेसबुक से उनका संपर्क करने की कोशिश की जो सफल रही। मैने सीने केयर प्रोडक्शंस के डायरेक्टर प्रवीण कुमार जी से बात की उन्होंने मुझे अपनी बॉलीवुड हिंदी फीचर फिल्म में अभिनेत्री के रूप में मुझे चुना। यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। सच में प्रवीण कुमार जी एक अच्छे निर्माता निर्देशक होने के साथ साथ बहुत ही अच्छे इंसान भी है। जो की सिर्फ कलाकार की प्रतिभाओं कला से ही अपने प्रोडक्शन में काम देते है।
किसी तरह की कोई मांग नही करते जैसे आज कल लोग फिल्म की आड़ में शॉर्ट फिल्म वेबसरीज़ के नाम पर लड़कियों से गंदा काम करते है मिसयूज करते है। ऐसे कोई भी काम प्रवीण जी बिलकुल भी नही करते । इसलिए मुझे उनका नेचर अच्छा लगा। उन्होंने मेरी सिर्फ कला और टेलेंट को देखकर ही अपनी आने वाली फिल्म में अभिनेत्री के रूप में काम दिया। मैं संजना राजपूत मीडिया गिरजा शंकर अग्रवाल व प्रवीण जी का बहुत बहुत धन्यवाद करती हू। जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया।