पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड पर चंदन तस्कर पिता पुत्र की साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की चलअचल संपत्ती कुर्क
चंदन तस्कर पिता पुत्र की साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की चलअचल संपत्ती कुर्क
अमरोहा जनपद में पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड पर है। शनिवार को पहले एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर पुलिस-प्रसासन ने चंदन तस्कर पिता पुत्र की साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की चलअचल संपत्ती कुर्क कर खलबली मचा दी और इसके कुछ देर बाद ही गोवध करने वाले माफिया की 16 लाख रुपये से अधिक की चलअचल संपत्ती कुर्क करा दी।
एक ही दिन में जनपद में दो बड़े माफियाओं पर कार्रवाई कर एसपी विनीत जायसवाल ने अपराधियों के खिलाफ अपने सख्त रवैये और आने वाले दिनों में उनके खिलाफ इससे भी बड़ी कार्रवाई करने के इरादे जाहिर कर दिए हैं। शनिवार को एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि क्षेत्राधिकारी अमरोहा नगर एवं नायब तहसीलदार अमरोहा नगर के नेतृत्व मे थाना डिडौली पुलिस, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना डिडौली क्षेत्र के गौकश माफिया व गैंगस्टर अपराधी परवेज निवासी मोहल्ला इकबाल नगर कस्बा जोया के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 16 लाख रुपए की अवैध चल-अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई ।
एसपी ने बताया कि परवेज द्वारा गोवंश की तस्करी/कटान आदि घटनाएं कर अपराध से अवैध रूप से धन अर्जित कर कस्बा जोया में एक प्लॉट तथा घरेलू सामान अर्जित किया गया था। इसीको जब्त किया गया है । परवेज के विरूद्ध गोवंश कटान, अवैध शस्त्र व गैंगस्टर आदि में अभियोग पंजीकृत ह