Trending News

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A34 5G धांसू स्मार्टफोन

Samsung launched Galaxy A34 5G cool smartphone

हर कंपनी अपने अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है तो वहीँ सैमसंग भी पीछे नहीं है आपको बतादें कि Samsung ने लांच किया तूफानी फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, अमेजिंग फीचर्स और फुर्तीली बैटरी, कैमरा क्वालिटी का तो कोई जवाब ही नहीं Samsung ने इसी महीने की शुरुआत यानी 1 फरवरी को Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया है.

वहीँ दूसरी ओर कंपनी ने Galaxy Unpacked ईवेंट आयोजित किया था. फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने के बाद अब कंपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रहा है. कंपनी अब A-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Galaxy A34 5G होगा. फोन के लीक्स सामने आ चुके हैं.

लांच हुआ स्मार्टफोन

आपको बतादें कि NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-A346E/DSN नजर आ रहा है, जिसका नाम Galaxy A34 5G है. वेबसाइट पर सिर्फ मॉडल का नाम पता चलता है, लेकिन फीचर्स के बारे में कुछ नहीं बताया है. बता दें, फोन को पहले गीकबेंच डेटाबेस पर देखा जा चुका है.

कैसा है Samsung Galaxy A34 का प्रोसेसर

आपको बताते चले कि गीकबेंच डेटाबेस लिस्टिंग के अनुसार Galaxy A34 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. यानी फोन में अच्छी परफॉर्मेंस मिलने वाली है. इसके अलावा कुछ देश में फोन Exynos 1380 चिपसेट के साथ आ सकता है.

कैसी है कैमरा क्वालिटी

अगर हम इसके कैमरे की बात करें तो Galaxy A34 5G में 90hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा. अफवाह है कि फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर होगा. वहीं सामने की तरफ 13MP का कैमरा होगा.

दमदार है बैटरी

आपको बतादे कि Galaxy A34 5G में धमाकेदार बैटरी मिलने वाली है. फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. फोन को IP67 रेटिंग मिलने की उम्मीद है. यानी पानी या धूल में खराब नहीं होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 13 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper