Samsung Galaxy M14 जल्द होगा लॉन्च, दमदार है फीचर्स
Samsung Galaxy M14 will be launched soon, powerful features
जहाँ एक तरफ सभी कंपनी अपने अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है तो वहीँ सैमसंग भी पीछे नहीं है जी हाँ आपको बताते चले कि Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन को लेकर लेटेस्ट रेंडर्स सामने आया है और यह एक Affordable 5G Phone होगा। यह फोन जल्द ही दस्तक दे सकता है। हाल ही में इसे BIS, Bluetooth SIG और बीते साल के आखिर में Geekbench पर लिस्टेड किया जा चुका है।
इतना ही नहीं अब लेटेस्ट लीक को TheTechOutlook ने पब्लिश किया है, जिसमे स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक, डिजाइन और कलर वेरिएंट की जानकारी शेयर की गई है। ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट डार्क ब्लू, ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया जाएगा। इस डिवाइस में मॉडेस्ट डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट डिजाइन पर वॉटरड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया है।
कैसे है इस स्मार्टफोन के सर्टिफिकेशन
आपक बताते चले कि Samsung Galaxy M14 5G को Bluetooth SIG पर लिस्टेड किया जा चुका है और इसका मॉडल नंबर SM-M146B/DS, SM-E14B/DS, and SM-M146B/DSN है। इसके ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि इसमें Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया जाएगा।
कैसा है प्रोसेसर और रैम
आपको बतादें कि गीकबेंच की लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि इसमें सैमसंग के इन हाउस चिपसेट Exynos 1330 का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 4 GB RAM के साथ आएगा। यह डिवाइस Android 13 OS और One UI 5.0 पर काम करता है। FCC सर्टिफिकेशन के अनुसार सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग मिलेगा।
वहीँ दूसरी ओर रिपोर्ट में दावा किया गया कि Samsung Galaxy M14 5G फोन A14 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा। A14 5G में 6.6 इंच का PLS LCD स्क्रीन दिया गया है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें सैमसंग के इनहाउस Exynos 1330 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 8GB रैम के साथ आता है। इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा है