Samsung Galaxy M14 दमदार फीचर्स के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च
Samsung Galaxy M14 will be launched in India soon with powerful features
हर मोबाइल कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर अपने आपको मार्किट में आगे रखने का काम करती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि Samsung अगले महीने कई मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इनमें से एक Samsung Galaxy M14 पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। इसे कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है।
मिल गया सर्टिफिकेशन
वहीँ दूसरी ओर Samsung Galaxy M Series के इस स्मार्टफोन में Exynos 1330 चिपसेट मिलने की उम्मीद की जा रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट में Galaxy M14 को TKDN और NBTC सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इससे लग रहा है कि हैंडसेट जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अभी फोन की लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लीक रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें
सर्टिफिकेशन सेफ्टी और क्वालिटी
आपको बताते चले कि Samsung Galaxy M14 को थाईलैंड का NBTC और इंडोनेशिया का TKDN सर्टिफिकेशन मिल चुका है। Galaxy M Series के इस फोन को SM-M146B मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। ये सर्टिफिकेशन सेफ्टी और क्वालिटी स्टेंडर्ड के बारे में बताता है। साथ ही इससे फोन के जल्द होने की उम्मीद भी की जा रही है।
कैसे है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पिछले महीने, अपकमिंग Samsung Galaxy M14 के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए थे। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन dark blue, blue और silver ऑप्शन में आता है। फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच और आगे की तरफ मोटो बैजल देखने को मिलेगा। बैक साइड में स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश से लैस हो सकता है।
RAM AND STORAGE
अगर हम RAM AND STORAGE की बात करें तो इसके स्मार्टफोन की Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, Samsung के इस अपकमिंग फोन में Exynos 1330 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में 4GB RAM दी गई है। डिवाइस Android 13 OS पर बेस्ड One UI 5.0 पर रन करेगा। इसके अलावा, FCC लिस्टिंग से पता चला है कि Galaxy M14 में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।