अत्यंत दुखदउत्तर प्रदेश

Sambhal News: संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे में मृतकों की संख्या हुई आठ, अब तक 11 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है, कई और मजदूरों के दबे होने की है आशंका –

वही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें 24 से लगातर बचाव अभियान में लगी हुई है।

Sambhal News: संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे में मृतकों की संख्या हुई आठ, अब तक 11 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है, कई और मजदूरों के दबे होने की है आशंका –

वही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें 24 से लगातर बचाव अभियान में लगी हुई है।

बदायूँ। उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है। 11 लोगों को बचाया गया है। अभी भी कुछ लोग और मलबे में दबे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि अभी तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आठ लोगों की मौत हुई है। अभी भी कुछ लोग लापता हैं। बचाव अभियान अभी भी लगातार चल रहा है।gउत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी के इस्लाम नगर रोड स्थित एआर कोल्ड स्टोर के एक हिस्से की छत भरभरा कर गिर गई। अभी तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आठ लोगों की मौत हुई है। अभी भी कुछ लोग लापता हैं। बचाव अभियान अभी भी लगातार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह इस्लाम नगर रोड स्थित एआर कोल्ड स्टोर के एक हिस्से की छत भरभरा कर गिर गई। उस वक्त करीब 30 मजदूर भीतर थे। कई घंटे की मशक्कत के बाद 19 मजदूरों को बाहर निकाला जा सका, जिनमें से आठ की मौत हो गई। अभी भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है।ddशीतगृह में किया जा रहा था आलू भरने का काम:- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शीतगृह में सुबह से आलू भरने का काम किया जा रहा था। शीतगृह के कुछ समय पहले बने नए हिस्से में करीब 30 मजदूर आलू के बोरे रैक पर रख रहे थे। क्षमता से अधिक आलू भरने से करीब 11 बजे एक रैक गिर पड़ी। काम में लगे मजदूर संभल पाते कि इससे पहले ही छत भी गिर गई।
मजदूर छत के मलबे और आलू के बोरों में दब गए। परिसर में मौजूद अन्य मजदूर मदद के लिए दौड़े लेकिन साथियों तक पहुंचने का रास्ता न होने से असहाय बनकर रह गए। करीब आधे घंटे बाद पुलिस और दमकल टीमों ने राहत और बचाव की कोशिशें शुरू कीं।Capture 1मलबा हटाने का काम लगातार जारी:- मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता बनाने के लिए 12 जेसीबी, आठ हाइड्रा काम पर लगाई गईं। दोपहर बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गईं। मशीनों से मलबा हटाकर रात 1.45 बजे तक 15 मजदूरों को बाहर निकाला जा सका, जिनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य को इलाज के लिए भेजा गया।MMमृतक और घायलों के नाम:- गांव एतोल निवासी रोहताश उर्फ टीटी (28), बर्रई गांव के राकेश (30) और इश्तियाक (30) निवासी मई की मौत हो गई। दो मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। महेश (30), सूरज (30), किशोरी (26), भूरे (26) निवासी एतोल, राममोहन (32), प्रेम (27) निवासी कैथल, मनोज (28) निवासी बर्रई, रूप सिंह (35), अरुण (30) निवासी रामनगर, राजेंद्र (30) निवासी बर्रई घायल हैं। गंभीर घायलों को मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती कराया गया है।

गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़:- मजदूरों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शीतगृह संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुस्साए लोगों ने संचालक के केबिन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रोकने की कोशिश पर लोगों की पुलिस से नोकझोंक होने लगी। अधिकारियों ने राहत कार्य को प्राथमिकता बताते हुए लोगों को शांत किया।

संचालकों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा:- डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि शीतगृह संचालक चंदौसी के सुंदर मोहल्ला निवासी अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (304) में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक रोहताश के पिता भूरे की तहरीर पर की है। प्रकरण की जांच जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + thirteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper