उत्तर प्रदेश

बरेली मुरादाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शिव प्रताप यादव ने  सहसवान में मतदाताओं से किया संपर्क

सपा नेता हाफ़िज़ इरफान ने कहा कि सत्ता रूढ़ भारतीय जनता पार्टी हर मुद्दे पर विफल है छात्रों युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है

बरेली मुरादाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शिव प्रताप यादव ने  सहसवान में मतदाताओं से किया संपर्क

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। आगामी 30 जनवरी को होने वाले बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिव प्रताप सिंह यादव ने अपने बदायूं जिले के दौरे पर सहसवान में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा हाफ़िज़ इरफान के मुहल्ला नवादा स्थित आवास पर स्नातक मतदाताओं से संवाद कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि हम छात्रों, युवाओं के बेरोजगारी , सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना, शिक्षा मित्रों का मानदेय जैसे युवाओं के अनेक मुद्दों को लेकर वोटर्स के बीच हैं , मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोग मुझे चुनकर सदन भेजेंगे जिससे मैं आप लोगों की समस्याओं को विधान परिषद में उठा सकूं।Capture 8सपा नेता हाफ़िज़ इरफान ने कहा कि सत्ता रूढ़ भारतीय जनता पार्टी हर मुद्दे पर विफल है छात्रों युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है अल्पसंख्यकों, पिछड़ों दलितों के अधिकारों का दिन ब दिन हनन हो रहा है बरेली मुरादाबाद स्नातक चुनाव के वोटर्स बीजेपी से नाराज़ हैं, सपा प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव को भरपूर सहयोग मिल रहा है उन्होंने सभी से सपा प्रत्याशी को वोट दैने की अपील की।

इस मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष नवाब सिंह यादव, मास्टर चंद्र केश यादव जी जिला अध्यक्ष शिक्षकसभा सपा,मास्टर दामोदर यादव जी, जुल्फिकार चच्चा सभासद,डॉक्टर दबीर उल हसन साहब मोहम्मद अली एडवोकेट,उमर एडवोकेट, हारून एड्वोकेट, कादिर एडवोकेट कैफे, अकरम खान, नदीम भाई, हाफिज क़य्यूम, हाफिज फ़रमान, हाफिज रफीक, साहब हाफिज अजमल, डॉक्टर अजीम, नदीम अहमद ,रिहान एडवोकेट, राशिद खां, तौहीद अंसारी, मुशाहिद अंसारी, शोएब अंसारी, प्रदीप कुमार आदि स्नातक वोटर्स व अन्य नेतागण मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 10 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper