सलमान खान की फिल्म का गाना Naiyo Lagda हुआ रिलीज़, फैन्स बोले
Salman Khan's film Naiyo Lagda song released, fans said
अभी हाल ही में सलमान खान की फिल्म KISI KA BHAI KISI KI JAAN का First सांग रिलीज़ हो चूका है तो वहीँ आपको बतादें कि भाईजान इस गाने में पूजा हेगड़े के साथ नजर आ रहे हैं. सलमान खान के इस गाने में लम्बे बाल हैं. इस गाने
को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया हैं और इसके लिरिक्स शब्बीर अहमद के हैं.
भाईजान की फिल्म का पहला गाना
आपको बताते चले कि पलक मुच्छल और कमाल खान ने गाने को अपनी आवाज दी है. बेशक भाईजान की फिल्म का पहला गाना है और इसका लंबे समय से इंतजार भी हो रहा था. कुछ फैन्स को यह गाना पसंद आया तो वहीं कई ऐसे भी फैन्स थे जिन्होंने इस गाने को सिरे से खारिज कर दिया है.
खूब मिल रहे कमेंट
इतना ही नहीं दूसरी ओर सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने ‘नइयो लगदा’ को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने इस गाने पर कमेंट करते हुए लिखा है, ये कौन से स्टेप हैं भाई, ये गाना फिल्म से निकलना चाहिए.’ वहीं एक शख्स ने तो इसे फालतू सॉन्ग ही बता डाला है.
वहीँ दूसरी ओर एक अन्य शख्स (यूज़र) ने लिखा है, ‘भाई का नाम बदनाम करके ही छोड़ोगे तुम लोग मिलके…बहुत ही खराब गाना.’ इस तरह खई फैन्स सलमान खान के इस घाने से काफी खफा नजर आ रहे हैं. सलमान खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन ‘किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है.
फिल्म 2023 पर रिलीज होगी
आपको बताते चले कि फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है.