टेक्नॉलजी

Samsung Galaxy Book 3 की शुरू हुई सेल, जानिए फीचर्स

Sale of Samsung Galaxy Book 3 started, know its features

हर कंपनी अपने आप को आगे रखने के लिए कुछ न कुछ नए मॉडल निकलती ही रहती है तो वहीँ Samsung Galaxy Book 3 सीरीज की सेल फाइनली भारत में शुरू हो गई है। यह सीरीज Samsung’s Unpacked 2023 इवेंट के दौरान फरवरी की शुरुआत में लॉन्च हुई थी, जिसमें Samsung Galaxy Book 3 Pro 360, Galaxy Book 3 Pro और Galaxy Book 3 360 शामिल हैं।

कितनी है इसकी कीमत

आपको बताते चले कि भारत में Samsung Galaxy Book 3 सीरीज की कीमत 1,14,990 रुपये है। यह दाम Samsung Galaxy Book 3 360 के बेस वेरिएंट का है। Samsung Galaxy Book 3 Pro 360 की कीमत 1,79,990 रुपये है। लैपटॉप खरीदने वाले इच्छुक ग्राहकों को खरीद पर Galaxy Buds 2 महज 1,999 रुपये में मिलेंगे। इसके अलावा, इन डिवाइस पर 8,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा

चलिए जानते है कैसे है

Galaxy Book 3 Pro (Intel Core i5) के 14 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,31,990 रुपये है।

Galaxy Book 3 Pro (Intel Core i7) के 14 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,990 रुपये है।

Galaxy Book 3 Pro (Intel Core i7) के 14 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,55,990 रुपये है।

Galaxy Book 3 Pro (Intel Core i7) के 16 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,990 रुपये है।

Galaxy Book 3 Pro (Intel Core i7) के 16 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,65,990 रुपये है।

Galaxy Book 3 Pro 360 (Intel Core i5) के 16 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,55,990 रुपये है।

Galaxy Book 3 Pro 360 (Intel Core i7) के 16 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,63,990 रुपये है।

Galaxy Book 3 Pro 360 (Intel Core i7) के 16 इंच वाले मॉडल के 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,79,990 रुपये है।

जानिए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे

आपको बताते चले कि इस लैपटॉप में 15 इंच का FHD AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें S पेन सपोर्ट दिया गया है। यह Intel Core i5 और Core i7 Evo-certified प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB व 1TB स्टोरेज मिलेगी। इसमें 68Wh बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 11 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper